हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हराया और पांच मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय टीम की बात की जाए तो कुछ खिलाड़ी इस मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा था। अब इन दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में शुरू हो रहा है। भारतीय और इंग्लैंड प्लेइंग XI में दूसरे टेस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है।
1- शुभमन गिल
Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)
शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले साल वनडे में काफी अच्छा रहा था और उन्होंने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए थे। शुभमन गिल ने पिछले साल एक कैलेंडर ईयर में 1400 रन बनाए थे लेकिन टेस्ट में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।
पिछले कुछ समय से युवा बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं। उनकी खराब बल्लेबाजी की वजह से भारतीय टीम को भी काफी नुकसान हुआ है। दूसरे टेस्ट में उन्हें प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है।