IND vs ENG: अगले टेस्ट मैच से सरफराज खान को किया जाएगा ड्रॉप, ये रही इसके पीछे की तीन बड़ी वजह!

फरवरी 15, 2024

Spread the love
Sarfaraz Khan. (Image Source: BCCI)

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में सरफराज खान ने अपना टेस्ट डेब्यू किया।

बता दें, सरफराज खान का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में पिछले काफी समय से शानदार रहा है और इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया। क्रिकेट जगत के ऐसे कई लोग हैं जो इस बात से काफी कुछ है कि सरफराज खान को भी भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका मिला है। सरफराज खान इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे और अपनी छाप भी छोड़ना चाहेंगे। हालांकि चौथे टेस्ट में सरफराज खान को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है। आज हम आपको बताते हैं तीन मुख्य कारण आखिर क्यों सरफराज खान हो सकते हैं चौथे टेस्ट की प्लेइंग XI से बाहर?

1- अगर केएल राहुल फिट हो गए तो सरफराज खान को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है

KL Rahul (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय टीम की ओर से अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने अभी तक इस सीरीज में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। हालांकि चोटिल होने की वजह से केएल राहुल तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए। विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी केएल राहुल ने हिस्सा नहीं लिया था।

दोनों टीमों के बीच हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में केएल राहुल ने पहली पारी में 123 गेंदों में 8 चौके और दो छक्कों की मदद से 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 22 रन बनाए थे। अगर चौथे टेस्ट के लिए केएल राहुल फिट हो जाते हैं तो सरफराज खान को इस मुकाबले ने बेंच करना पड़ सकता है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है