IPL में SRH vs RR मैच में गेंदबाजों द्वारा तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन

मई 2, 2024

Spread the love
Bhuvneshwar Kumar (Photo Source: Twitter/X)

आज यानी 2 मई को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह बनानी है तो उन्हें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक आईपीएल 2024 में 9 मैच खेले जिसमें से 5 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सनराइजर्स हैदराबाद पांचवें पायदान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 16 अंकों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की अंक तालिका में पहले स्थान पर है। आज हम आपको बताते हैं सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में।

3- भुवनेश्वर कुमार- 4/14 रन बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2014 सीजन

Bhuvneshwar Kumar

इंडियन प्रीमियर लीग 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 14 रन देकर चार विकेट झटके थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई।

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम के लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे और वो 102 रन पर ऑल आउट हो गई। सनराइजर्स हैदराबाद में इस मैच को 32 रनों से अपने नाम किया।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है