Ipl 2024: लीग स्टेज के बाद सभी टीमों के कप्तानों की रेटिंग

मई 20, 2024

Spread the love
Pat Cummins (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सभी लीग मैच समाप्त हो चुके हैं और प्लेऑफ के लिए चार टीमें क्वालीफाई हो चुकी हैं। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है। इन सभी टीमों ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और इसी वजह से यह प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है।

यही नहीं इन टीमों के कप्तानों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और कई महत्वपूर्ण फैसले लिए थे जिसकी वजह से उनकी टीम को सफलता मिली। आज हम आपको बताते हैं सभी टीमों के कप्तानों की रेटिंग्स लीग स्टेज के खत्म होने के बाद।

10- मुंबई इंडियंस- हार्दिक पांड्या (3.5/10)

Hardik Pandya (Photo Source: Getty Images)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी काफी निराशाजनक रही। वो कप्तानी के साथ-साथ ना तो गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ पाए और ना ही बल्लेबाजी से। यही नहीं उन्होंने अपनी टीम में काफी बदलाव भी किया लेकिन इसका रिजल्ट सकारात्मक नहीं निकला।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 और 2023 सीजन में हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की थी और उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा था लेकिन 2024 सीजन में हार्दिक पांड्या अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे। यही वजह थी कि मुंबई इंडियंस भी आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है