आज यानी 1 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 14वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जाएगा। यह मुंबई इंडियंस का इस सीजन का पहला अपने घर में मैच है। बता दें, मुंबई इंडियंस ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक इस सीजन में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्होंने जीत दर्ज की है। संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अभी तक इस सीजन में काफी अच्छा रहा है। वहीं हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन रिकॉर्ड्स के बारे में जो मुंबई इंडियंस बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में बन सकते हैं।
1- युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स की ओर से चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं
Yuzvendra Chahal (Photo Source: Twitter)
युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग में काफी अच्छा रहा है। यही नहीं अनुभवी स्पिनर ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है। युजवेंद्र चहल ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से अभी तक 51 विकेट झटके हैं।
अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ युजवेंद्र चहल तीन विकेट और ले लेते हैं तो वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे पायदान पर आ जाएंगे। इस समय James Faulkner इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है जिन्होंने 2013 से 2015 तक 48 मैच में 53 विकेट झटके हैं।