कोलकाता नाइट राइडर्स के तीसरे बार चैंपियन बनने के साथ आईपीएल का 17वां सीजन समाप्त हो गया। गौतम गंभीर की मेंटोरशिप और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर ने 10 साल बाद तीसरा खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उनकी इस जीत में तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपने तीन ओवर के स्पेल में 4.66 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ 14 रन खर्च किए और दो विकेट हासिल किए।
मिचेल स्टार्क के लिए सीजन की शुरुआत उनके लिए कुछ खास नहीं रही लेकिन प्लेऑफ में जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तब उन्होंने बेस्ट प्रदर्शन करके अपनी कीमत के साथ न्याय किया। इस सीजन से पहले KKR ने 24.75 करोड़ रूपये में मिचेल स्टार्क को खरीदा था। वो आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर रहे। इस आर्टिकल में हम इस सीजन के 10 सबसे महंगे प्लेयर के प्रदर्शन के बारे में बात करेंगे।
आईपीएल 2024 के 10 सबसे महंगे प्लेयर का प्रदर्शन
10) रोवमैन पॉवेल
ROVMAN POWELL AND BUTTLER (Photo Source X) (Photo Source: Twitter)
राजस्थान रॉयल्स ने 7.4 करोड़ रुपए में कैरेबियाई बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल को टीम का हिस्सा बनाया। हालांकि, टीम मैनेजमेंट का यह फैसला गलत साबित हुआ। पॉवेल इस सीजन एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और जिस पावर स्ट्राइकिंग के लिए वो जाने जाते हैं वहां भी वो फ्लॉप रहे था। पॉवेल नौ मैचों में सिर्फ 103 रन बनाए। इस वजह से वो अपने प्राइस टैग को सही साबित नहीं कर पाए।
9) शाहरुख खान
Shahrukh Khan (Pic Source-X)
शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 की नीलामी में 7.4 करोड़ रुपए में टीम का हिस्सा बनाया। हालांकि, यह सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। सात मैचों में वह सिर्फ 127 रन बना सके। उनकी टीम का प्रदर्शन भी इस सीजन खराब रहा और वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके।