इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में इंपैक्ट खिलाड़ी नियम की वजह से ऐसे कई युवा खिलाड़ी थे जिनका अपना दमदार प्रदर्शन दिखाने का मौका मिला। कई भारतीय युवा खिलाड़ियों ने 2024 सीजन में अपनी छाप छोड़ी।
ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्होंने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी से भी अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज हम आपको ऐसे ही पांच युवा ऑलराउंडर के बारे में बताते हैं जिन्हें BCCI को अपने बेहतरीन भविष्य के लिए अच्छी तरह से Groom करना बेहद जरूरी है।
1- अभिषेक शर्मा
Abhishek Sharma (Photo Source: BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए देखा गया था। उनका प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में ही काफी अच्छा रहा और कई लोगों ने युवा खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की। बता दें, अभिषेक शर्मा ने 2024 सीजन में 204 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी को देख तमाम लोगों का यही मानना था कि युवा खिलाड़ी को आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में भी शामिल किया जाना चाहिए।
क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। स्पिनर के रूप में अभिषेक शर्मा किसी भी टीम के खिलाफ काफी घातक साबित हो सकते हैं। अभिषेक शर्मा भविष्य में भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग करते हुए भी नजर आ सकते हैं और साथ ही वनडे में 4 से 5 ओवर भी फेंक सकते हैं।