इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत जल्द होने वाली है और इस शानदार टूर्नामेंट का तमाम लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा।
दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो टीम आगामी सीजन का अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मोहाली में खेलेगी। दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी निराशाजनक रहा था और टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी। हालांकि आगामी सीजन को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी।
दिल्ली टीम के फैंस के लिए अच्छी बात यह है कि ऋषभ पंत को आगामी सीजन में खेलते हुए देखा जाएगा। चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत पिछले सीजन में भाग नहीं ले पाए थे और उनकी जगह टीम की कप्तानी डेविड वार्नर ने की थी। आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनका प्रदर्शन आगामी सीजन में देखने लायक होगा।
1- ऋषभ पंत
Rishabh Pant (Photo Source: X/Twitter)
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी आगामी सीजन में ऋषभ पंत करेंगे और इस बात की घोषणा खुद फ्रेंचाइजी ने की है। चोटिल होने की वजह से ऋषभ पंत पिछले सीजन में भाग नहीं ले पाए थे। दरअसल दिसंबर 2022 में ऋषभ पंत एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर रहे हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग में ऋषभ पंत का प्रदर्शन हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी इस खिलाड़ी ने अपनी छाप छोड़ी है। सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं बल्कि विकेटकीपिंग से भी ऋषभ पंत ने भारत को कई मैच में जीत दिलाई है।
अनुभवी खिलाड़ी एक बार फिर से भारतीय टीम में वापसी करना चाहेंगे और उसके लिए उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।