Ipl 2024: सभी 10 टीमों के सुपर ओवर के कॉन्बिनेशन के बारे में जाने यहां

जनवरी 29, 2024

Spread the love
Chennai Super Kings (Photo Source: BCCI/IPL)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरूआत जल्द होने वाली है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कई शानदार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 2008 से हुई थी और अभी तक इस टूर्नामेंट में कई मुकाबले ऐसे हुए हैं जिसमें हमने सुपर ओवर भी देखे हैं। जब भी क्रिकेट में दोनों टीमें 20 ओवर में या वनडे में 50 ओवर में समान रन बनाती है तब विजेता का फैसला सुपर ओवर के जरिए होता है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी हम कुछ मुकाबले सुपर ओवर के देख सकते हैं। आज हम आपको सभी 10 टीमों के सुपर ओवर के कॉन्बिनेशन के बारे में बताते हैं।

1- चेन्नई सुपर किंग्स- शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, डैरिल मिचेल, दीपक चाहर

Shivam Dube. (Photo Source: IPL/BCCI)

चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी को अपने नाम किया था। चेन्नई टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराया था। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की नीलामी में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने कई आक्रामक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

अगर चेन्नई सुपर किंग्स किसी भी टीम के खिलाफ सुपर ओवर खेलती है तो बल्लेबाजी में वो शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़ और डैरिल मिचेल के साथ बल्लेबाजी करना चाहेगी।

Deepak Chahar (Image Credit- Twitter)

सुपर ओवर का गेंदबाजी में जिम्मा चेन्नई सुपर किंग्स दीपक चाहर को देगी। ऐसा इसलिए क्योंकि दीपक चाहर के पास गेंदबाजी में काफी वेरिएशन है और वो योर्कर भी बेहतरीन तरीके से फेंकते है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है