चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 2024 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टाइटल को डिफेंड करने की कोशिश करेगी। एमएस धोनी, जिनके लिए यह संभवत उनका आखिरी सीजन होगा, वो इस सीजन भी ट्रॉफी जीतकर CSK को सबसे सफल फ्रेंचाइजी बनाना चाहेंगे। हालांकि ऐसा करने के लिए धोनी को अपने साथी खिलाड़ियों से पूरे सहयोग की जरूरत होगी।
हालांकि सुपर किंग्स के लिए यह आसान नहीं होगा। एमएस धोनी को सीजन शुरू होने से पहले बतौर कप्तान कई एरिया में सुधार करना होगा, साथ ही में कुछ और पहुलओं पर भी ध्यान देना होगा। इस लेख में हम CSK की उन तीन परेशानियों के बारे में बात करेंगे जिसका सामाधान फ्रेंचाइजी को जल्द से जल्द निकालना होगा।
IPL 2024 से पहले CSK की तीन बड़ी चिंताएं
3 लगातार चोटिल हो रहे हैं CSK के प्लेयर
Shivam Dube (Photo Source: X/Twitter)
आईपीएल 2024 से पहले सीएसके के खिलाड़ी कई छोटी-मोटी परेशानियों और चोटों से जूझ रहे हैं। मथीशा पथिराना को बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका की T20I सीरीज के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव का सामना करना पड़ा और सीजन के पहले हिस्से के लिए वो उपलब्ध होंगे या नहीं इसको लेकर भी सवालिया निशान बना हुआ है। मुस्ताफिजुर रहमान को ऐंठन की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा और लेकिन उन्हें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे।
रणजी ट्रॉफी में साइड स्ट्रेन के बाद शिवम दुबे पिछले कुछ समय से टीम से बाहर हैं। इस बीच, अंगूठे की चोट के कारण सर्जरी के कारण डेवोन कॉनवे को आईपीएल से बाहर होना पड़ा। पथिराना, दुबे और कॉनवे ने पिछले साल CSK की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी। यदि टूर्नामेंट में अनुपस्थित रहे तो यह CSK के लिए बड़ा झटका होगा।