Ipl 2024: 3 खिलाड़ी जो Rcb में रीस टॉपले की जगह ले सकते है

मई 14, 2024

Spread the love
Reece Topley (Pic Source-X)

इस समय भारत में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 खेला जा रहा है। अभी तक इस टूर्नामेंट में कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं और यह अब अपने अंतिम लेग पर है। हालांकि इंग्लैंड के कई खिलाड़ी अब इस टूर्नामेंट को छोड़कर वापस अपने देश लौट रहे हैं।

दरअसल इंग्लैंड को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है और इसी वजह से कुछ इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल 2024 के अंतिम लेग के मुकाबलों में भाग नहीं ले पाएंगे। रीस टॉपले जो आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल रहे थे अब वो भी वापस इंग्लैंड लौट चुके हैं। बता दें, पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी भाग लेना है और उसके लिए टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास भी शुरू करना है।

रीस टॉपले का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी अच्छा रहा है। हालांकि अब आगामी मुकाबलों में आरसीबी को उनके रिप्लेसमेंट को भी ढूंढना बेहद जरूरी है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि अगर टीम इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेती है तो उन्हें एक अच्छे तेज गेंदबाज की बेहद जरूरत होगी। आज हम आपको बताते हैं तीन खिलाड़ियों के बारे में जो रीस टॉपले की जगह आरसीबी टीम में ले सकते हैं।

1- Duan Jansen

Duan Jansen (Pic Source-X)

Duan Jansen काफी अच्छे तेज गेंदबाज हैं जो अतिरिक्त उछाल के साथ तेज गेंदबाजी करने में सक्षम है। Duan Jansen मार्को जानसेन के भाई है जिन्होंने भी आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Duan Jansen ने दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में अभी तक काफी अच्छी गेंदबाजी की है और अब आईपीएल 2024 में भी यह गेंदबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगा। Duan के पास गति भी है और वो अपनी वेरिएशन से किसी भी बल्लेबाज को परेशान कर सकते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है