IPL 2024: PBKS vs MI: तीन जबरदस्त भिड़ंत जो मैच 33 में देखने को मिल सकती है

अप्रैल 17, 2024

Spread the love
Rohit Sharma and Kagiso Rabada (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 18 अप्रैल को चंडीगढ़ में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को अपने नाम जरूर करना चाहेगी। बता दें, दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट से करारी शिकस्त मिली थी जबकि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रनों से हराया था। आईपीएल 2024 की अंक तालिका में पंजाब किंग्स सातवें पायदान पर है जबकि मुंबई इंडियंस आठवें स्थान पर। आज हम आपको बताते हैं ऐसी तीन जबरदस्त भिड़ंत के बारे में जो पंजाब किंग्स बना मुंबई इंडियंस मैच में देखने को मिल सकती है।

1- रोहित शर्मा बनाम कगिसो रबाडा

Rohit Sharma and Kagiso Rabada (Pic Source-X)

रोहित शर्मा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई की ओर से काफी अच्छा शतक जड़ा था। हालांकि मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे थे। रोहित पंजाब किंग्स के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी करना चाहेंगे और अपनी टीम को मैच जिताना चाहेंगे।

कगिसो रबाडा ने अभी तक आईपीएल 2024 में बेहतरीन गेंदबाजी की है। रोहित शर्मा के रबाडा के खिलाफ आंकड़ों की बात की जाए तो भारतीय कप्तान ने 25 गेंदों में 37 रन बनाए हैं जबकि दो बार अपना विकेट गंवाया है।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है