इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में ऐसे कई खिलाड़ी थे जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। हालांकि कुछ खिलाड़ी पिछले सीजन में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे। आगामी सीजन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के लिस्ट की घोषणा की है। इस लिस्ट में जितनी भी खिलाड़ियों का नाम है उन सभी का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में जबरदस्त रहा था।
हालांकि पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों ने आगामी सीजन में भी अपना नाम मेगा ऑक्शन में शामिल किया है। आगामी नीलामी में इन खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगाई जा सकती है। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो आगामी सीजन में अनसोल्ड जा सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पांच खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज कर दिया गया है और आगामी नीलामी में वो पूरी तरह से अनसोल्ड जा सकते हैं।
1- मैथ्यू वेड
मैथ्यू वेड ने अपना आईपीएल डेब्यू 2011 में किया था। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम की ओर से एक भी मैच नहीं खेला था। अभी तक इस बेहतरीन खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ 15 मैच खेले हैं जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज ने 13.07 के औसत से सिर्फ 183 रन ही बनाए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले तीन सीजन में मैथ्यू वेड गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। इस फ्रेंचाइजी की ओर से अपने पहले सीजन में अनुभवी खिलाड़ी ने 10 मैच खेले थे लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे। गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन इस सीजन में बेहतरीन रहा था और उन्होंने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराया था। मैथ्यू वेड का इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन न करने की वजह से वो आगामी सीजन में अनसोल्ड जा सकते हैं।