Ipl: Csk टीम की ओर से 5 सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल

फरवरी 13, 2024

Spread the love
MS Dhoni and Imran Tahir. (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीमें हैं। इन दोनों ही टीमों ने इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट को पांच-पांच बार अपने नाम किया है। चेन्नई सुपर किंग्स की बात की जाए तो उनका प्रदर्शन इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हर संस्करण में काफी अच्छा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने अपनी छाप छोड़ी है।

चेन्नई सुपर किंग्स में ऐसे कई गेंदबाज हैं जिन्होंने पिछले काफी समय से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट की शुरुआत में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और कई लोगों का दिल जीता था। आज हम आपको बताते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इंडियन प्रीमियर लीग में पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्पेल के बारे में।

5- इमरान ताहिर 4/12, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2019 में

Imran Tahir. (Photo Source: Twitter)

चेन्नई सुपर किंग्स को 2019 के फाइनल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैदराबाद में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम के लिए यह सीजन काफी अच्छा रहा था। चेन्नई ने लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में 80 रनों से जीत दर्ज की थी।

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 22 गेंदों में 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी। बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इमरान ताहिर ने इस मैच में 12 रन देकर चार विकेट झटके थे जिसकी वजह से दिल्ली टीम 99 रन पर ऑलआउट हो गई थी। चेन्नई टीम ने इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 179 रनों का लक्ष्य दिया था।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है