Smat 2024-25: तीन खिलाड़ी जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए जीत लिया तमाम फैंस का दिल

दिसम्बर 16, 2024

Spread the love
Ajinkya Rahane (Pic SOurce-X)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में मुंबई ने मध्य प्रदेश को 5 विकेट से हराया। इस पूरे टूर्नामेंट में मुंबई के सभी खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

फाइनल मैच की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। मुंबई ने इस लक्ष्य को 18 ओवर के भीतर ही हासिल कर लिया। इस पूरी टूर्नामेंट में ऐसे कई धाकड़ खिलाड़ी थे जिनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी को देख तमाम फैंस काफी खुश थे। इसी के साथ आज हम आपको बताते हैं तीन बड़े Takeaway जो हमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के खत्म होने के बाद नजर आई।

1- टी20 बल्लेबाज के रूप में अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी में शानदार बदलाव

Ajinkya Rahane (Pic SOurce-X)

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। उन्होंने इस टूर्नामेंट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 8 पारी में 58 के ऊपर के औसत और 164.56 के स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए।

आईपीएल 2025 की नीलामी में इस धाकड़ खिलाड़ी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 सीजन में अजिंक्य रहाणे ने 46 चौके और 19 छक्के जड़े थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है