इन आंकड़ों के माध्यम से जानिए 2023 में कैसा रहा मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

जनवरी 3, 2024

Spread the love
Mohammad Shami and Travis Head. (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के लिए 2023 निश्चित ही उनके करियर का सबसे अच्छा साल रहा। उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का बेस्ट आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में दिखने को मिला, जहां उन्होंने केवल सात मैचों में 24 विकेट झटके थे।

शमी ने 2023 में वनडे वर्ल्ड कप 2023 और आईपीएल 2023 का फाइनल खेला, लेकिन दोनों में ही जीत नसीब नहीं हुई। लेकिन फैंस की तरह ही मोहम्मद शमी को अपने प्रदर्शन पर गर्व होगा। अब जब 2023 समाप्त हो गया है, तो हम आपको पिछले साल शमी के गेंदबाजी आंकड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं।

2023 में भारत द्वारा जीते गए मैचों में Mohammad Shami का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए, जब भी वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे और टीम ने मैच जीते थे। शमी साल 2023 में खेल के सभी प्रारूपों में कुल मिलाकर 17 मैचों का हिस्सा थे, जहां भारत ने जीत दर्ज की।

यहां पढ़िए: SA vs IND 2023-24: ‘हम Virat Kohli को किंग क्यों कहते हैं?’- क्रिस श्रीकांत ने Shubman Gill पर साधा निशाना

भारत के सीनियर तेज गेंदबाज ने उन 17 मैचों में 4.77 की इकॉनमी रेट और 14.12 के औसत से 47 विकेट लिए। उनके बेस्ट आंकड़े 7/57 के है, जो उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मैच में दर्ज किए थे। शमी ने इस साल चार बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया।

2023 में भारत द्वारा हारे गए मैचों में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन

भारत ने साल 2023 में केवल पांच मैच गंवाए, जब मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। शमी ने उन पांच मैचों में सात विकेट लिए और उनके बेस्ट आंकड़े 2/32 थे। उन पांच मैचों में शमी का स्ट्राइक रेट 59.5 था, और आंकड़े बताते हैं कि जब वह फॉर्म में होते हैं, तो भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पक्की होती है।

खेल के प्रत्येक प्रारूप में मोहम्मद शमी की टॉप स्पैल

आइए साल 2023 में खेल के तीनों प्रारूप में मोहम्मद शमी के बेस्ट स्पैल पर एक नजर डालें।

टेस्ट क्रिकेट

4/60 बनाम ऑस्ट्रेलिया, दिल्ली (फरवरी 2023)

2/13 बनाम ऑस्ट्रेलिया, नागपुर (फरवरी 2023)

2/39 बनाम ऑस्ट्रेलिया लंदन में (जून 2023)

ODI क्रिकेट

7/57 बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई (नवंबर 2023)

5/18 बनाम श्रीलंका, मुंबई (नवंबर 2023)

5/51 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली (सितंबर 2023)

T20I क्रिकेट

N/A

2023 में मोहम्मद शमी का आईपीएल रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए आईपीएल 2023 में पर्पल कैप जीती थी। उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाया था। शमी ने 17 मैचों में 18.64 की औसत और 13.93 की स्ट्राइक रेट से 28 विकेट लिए और बेस्ट आंकड़ा 4/11 का था।

साउथ अफ्रीका में कभी टेस्ट शतक नहीं जड़ पाए हैं ये 5 भारतीय बल्लेबाज

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

साल 2023 की 7 बड़ी तस्वीरें जिन्होंने सुर्खियां बटोरी

साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 5 गेंदबाज

2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 5 बड़े क्रिकेटर

5 भारतीय गेंदबाज जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में लिए हैं 500 विकेट

4 साउथ अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार बनाए हैं 50+ स्कोर

साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11

5 बल्लेबाज जिन्होंने घर से बाहर टेस्ट क्रिकेट में लगाएं हैं सबसे ज्यादा शतक (एक्टिव प्लेयर्स)

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन (एक्टिव प्लेयर)
MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है