जाने इंडियन प्रीमियर लीग में सभी टीमों की ओर से कौन है सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी?

फरवरी 3, 2024

Spread the love
Virat Kohli. (Photo Source: IANS)

इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक सभी टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कई लोगों का दिल जीता है। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी टीमों की ओर से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो इस टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल है।

आज हम आपको बताते हैं सभी टीमों की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में।

1- केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स)

KL Rahul (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की नीलामी में केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने ड्राफ्ट किया था। उन्हें उस सीजन की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स ने रिलीज किया था। केएल राहुल का प्रदर्शन पंजाब किंग्स की ओर से भी काफी अच्छा रहा।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में केएल राहुल को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया और उन्होंने तब से अभी तक लखनऊ फ्रेंचाइजी की ओर से 24 मुकाबलों में 890 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल है। उन्होंने यह दोनों शतक इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़े थे। यही नहीं अपने डेब्यू सीजन में ही उन्होंने लखनऊ टीम को प्लेऑफ में जगह दिलाई थी।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है