AUS vs IND: Dream11 Prediction, 1st Test: ऑस्ट्रेलिया (Australia) और भारत (India) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछली टेस्ट सीरीज इसी साल जनवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली थी, जो 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई थी। वहीं, भारत को पिछली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 0-3 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 2014-15 के बाद से घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। पैट कमिंस एंड कंपनी इस बार भारत को हराने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है। दूसरी ओर, टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपना दबदबा कायम रखना चाहती है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से बाहर है। दूसरे मैच में भी उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वहीं, शुभमन गिल प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल होकर पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पर्थ टेस्ट में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भारत के लिए ओपनिंग करेंगे और नंबर-3 पर देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे।
Australia vs India, 1st Test Match Details (मैच डिटेल्स):
मैच | जानकारी |
मैच | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट |
वेन्यू | ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ |
दिन और समय | 22-26 नवंबर, सुबह 7ः50 बजे (भारतीय समयानुसार) |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & Disney+ Hotstar |
Australia vs India, Head-to-Head Records in Test (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
मैच | 107 |
ऑस्ट्रेलिया ने जीते | 45 |
भारत ने जीते | 32 |
ड्रॉ | 29 |
टाई | 01 |
Australia vs India, 1st Test: Optus Stadium, Perth Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
ऑप्टस स्टेडियम, पर्थ पिच की मौजूदा स्थिति तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद रहने वाली है। यहां खेले गए चार टेस्ट मैचों में से सभी में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। पहली पारी का औसत स्कोर 456 और चौथी पारी का औसत स्कोर 183 रन है। ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।
Australia vs India, 1st Test: Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11):
ऑस्ट्रेलिया (Australia):
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन
भारत (India):
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रविचंद्रन अश्विन, नितिश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
AUS vs IND Dream11 Team, 1st Test: पहले टेस्ट मैच के लिए
विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बल्लेबाज– ट्रैविस हेड, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, स्टीव स्मिथ
ऑलराउंडर– पैट कमिंस, नितिश कुमार रेड्डी, मार्नस लाबुशेन
गेंदबाज– जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मिचेल स्टार्क
कप्तान और उप- कप्तान (पहली पसंद) किसे बनाए?
कप्तान– विराट कोहली
उप-कप्तान– मिचेल स्टार्क
कप्तान और उप- कप्तान (दूसरी पसंद) किसे बनाए?
कप्तान– पैट कमिंस
उप-कप्तान- जसप्रीत बुमराह
यहां देखें- Australia vs India, 1st Test Live Score