MI Emirates (Photo Source: X/Twitter)
GUL vs EMI Dream 11 Prediction: ILT20 2024 का 26वां मुकाबला गल्फ जायंट्स (GG) और एमआई अमीरात (EMI) के बीच खेला जाएगा। गल्फ जायंट्स ने पिछले मुकाबले में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ 19 रनों से जीत दर्ज की थी। गल्फ जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए थे। दुबई कैपिटल्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 107 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
वहीं एमआई अमीरात ने पिछले मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ 30 रनों से जीत दर्ज की थी। एमआई अमीरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 188 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेजर्ट वाइपर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना पाई।
GUL vs EMI Match Details: मैच जानकारी
Match
Details
Match
Gulf Giants (GG) vs MI Emirates EMI) 26th Match
Venue
Dubai International Cricket Stadium
Date and Time
8 February, Thursday, 8:00 PM IST
Live Broadcast and Streaming Details
Zee Network & Zee5 App & Website
GUL vs EMI Pitch Report पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच एक बैलेंस पिच है। जहां गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को ही समान रूप से मदद मिलती है। टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही हो सकता है। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है।
GUL vs EMI Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11
गल्फ जायंट्स (GUL):
जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेम्स विंस (कप्तान), क्रिस लिन, जॉर्डन कॉक्स, गेरहार्ड इरास्मस, शिमरोन हेटमायर, अयान अफजल खान, जैमी ओवर्टन, क्रिस जॉर्डन, डोमिनिक ड्रेक्स, जोहेब जुबैर
एमआई अमीरात (EMI):
कुसल परेरा, मुहम्मद वसीम, आंद्रे फ्लेचर, अंबाती रायडू, निकोलस पूरन (कप्तान व विकेटकीपर), टिम डेविड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, फजलहक फारूकी, ट्रेंट बोल्ट, मुहम्मद रोहिद
GUL vs EMI Dream 11 Fantasy Suggestions: ILT20 2024 मैच-26 के लिए
GUL vs EMI Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड
विकेटकीपर– निकोलस पूरन, जैमी स्मिथ
बल्लेबाज- कुसल परेरा, अंबाती रायडू, जेम्स विंस, क्रिस लिन
ऑलराउंडर- टिम डेविड, शिमरोन हेटमायर
गेंदबाज- फजलहक फारूकी, अकील होसेन, अयान अफजल खान
कप्तान- कुसल परेरा उपकप्तान- निकोलस पूरन
GUL vs EMI Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग
विकेटकीपर- निकोलस पूरन, जैमी स्मिथ
बल्लेबाज- कुसल परेरा, जेम्स विंस, क्रिस लिन
ऑलराउंडर– टिम डेविड, शिमरोन हेटमायर
गेंदबाज- फजलहक फारूकी, अकील होसेन, अयान अफजल खान, जोहेब जुबैर
कप्तान- निकोलस पूरन उपकप्तान- शिमरोन हेटमायर