Brisbane Heat. (Photo Source: Albert Perez/Getty Images)
HEA vs SIX Qualifier Dream 11 Prediction: बिग बैश लीग 2023-24 का क्वालीफायर मुकाबला ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat) और सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के बीच खेला जाएगा। ब्रिस्बेन हीट ने 10 मैच में 7 जीत और 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर जगह बनाई थी। वहीं सिडनी सिक्सर्स ने 10 मैच में 6 जीत और 14 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर जगह बनाई थी।
सिडनी सिक्सर्स ने पिछले मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं ब्रिस्बेन हीट ने पिछले मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स को 35 रनों से शिकस्त दी थी।
HEA vs SIX Match Details: मैच जानकारी
Match
Details
Match
Brisbane Heat (HEA) vs Sydney Sixers (SIX), Qualifier
Venue
Heritage Bank Stadium
Date and Time
19 January, Friday 2:10 PM IST
Live Broadcast and Streaming Details
Star Sports Network, Disney+Hotstar
HEA vs SIX Pitch Report पिच रिपोर्ट:
Heritage Bank Stadium की पिच पर अच्छा बाउंस मिलेगा, जिसके चलते पहली पारी में तेज गेंदबाज बल्लेबाजों पर हावी रहेंगे। वहीं दूसरी पारी में स्पिनर्स खेल में कमाल दिखा सकते हैं। इस पिच पर अब तक 15 टी20 मैच खेले गए, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 155 रन है।
HEA vs SIX Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
खेले गए कुल मैच
21
सिडनी सिक्सर्स जीता
13
ब्रिस्बेन हीट जीता
6
HEA vs SIX Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11
ब्रिस्बेन हीट (Brisbane Heat):
जोश ब्राउन, जिमी पैरिसन (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी (कप्तान), मैट रेनशॉ, मैक्स ब्रायंट, पॉल वॉल्टर, माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन
सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers):
डेनियल ह्यूज, जेम्स विंस, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मोइजेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, जैक एडवर्ड्स, हेडन केर, बेन ड्वारशुइस, सीन एबॉट, जैक्सन बर्ड, टॉड मर्फी
यहां देखें- Brisbane Heat (HEA) vs Sydney Sixers (SIX) Live Score
HEA vs SIX Dream 11 Fantasy Suggestions: बिग बैश लीग 2023-24 के क्वालीफायर-1 मैच के लिए
HEA vs SIX Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड
विकेटकीपर- जोश फिलिप, जिमी पैरिसन
बल्लेबाज– डेनियल ह्यूज, मोइजेस हेनरिक्स, जोश ब्राउन
ऑलराउंडर- पॉल वाल्टर, जैक एडवर्ड्स
गेंदबाज- बेन ड्वारशुइस, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, मैथ्यू कुह्नमैन
कप्तान- पॉल वॉल्टर उपकप्तान- मैथ्यू कुह्नमैन
HEA vs SIX Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग
विकेटकीपर– जोश फिलिप, जिमी पैरिसन
बल्लेबाज- डेनियल ह्यूज, मोइजेस हेनरिक्स, जोश ब्राउन
ऑलराउंडर- पॉल वाल्टर, माइकल नेसर
गेंदबाज- बेन ड्वारशुइस, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्पेंसर जॉनसन
कप्तान- जोश फिलिप उपकप्तान- डेनियल ह्यूज