IND-W vs SA-W Dream11 Prediction 2nd ODI: भारत vs साउथ अफ्रीका के दूसरे वनडे मैच की बेस्ट ड्रीम11 टीम ऐसे बनाएं, पढ़ें पिच रिपोर्ट और प्लेइंग11

जून 18, 2024

No tags for this post.
Spread the love

IND-W vs SA-W (Photo Source: X/Twitter)

INDW vs SAW ODI Series: IND-W vs SA-W Dream11 Prediction, 2nd ODI Match: भारत महिला (India Women) और साउथ अफ्रीका (South Africa Women) महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला 19 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा।

टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में 143 रनों के मार्जिन से बड़ी जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने उस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका महिला टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 37.4 ओवरों में 122 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

भारत के लिए स्मृति मंधाना ने 127 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 117 रन की पारी खेली थी। वहीं, आशा शोभना ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए थे।

IND-W vs SA-W Match Details- भारत महिला vs साउथ अफ्रीका महिला के दूसरे वनडे के लिए मैच डिटेल्स

मैच: भारत महिला vs साउथ अफ्रीका महिला, दूसरा वनडे

स्थान: एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु

दिनांक और समय: बुधवार, 19 जून, दोपहर 1ः30 बजे (IST)

लाइव स्ट्रीमिंग विवरण:फैनकोड एप

IND-W vs SA-W Head to Head Records- भारत महिला vs साउथ अफ्रीका महिला टीम हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स

Matches Played
29

India Women Won
16

South Africa Women Won
12

N/R
1

Tied
0

IND-W vs SA-W Match Pitch Report: भारत महिला vs साउथ अफ्रीका महिला टीम के दूसरे वनडे मैच के लिए पिच रिपोर्ट:

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच गेंदबाजी व बल्लेबाजी दोनों के लिए ही अच्छी मानी जाती है। यहां तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों को ही बराबरी का सहयोग मिलेगा। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 251 रन है। जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी।

IND-W vs SA-W Probable Playing 11 : अमेरिका vs साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI, दूसरे वनडे मैच के लिए

भारतीय महिला टीम (IND Women)

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, दयालन हेमलता, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, राधा याादव, आशा शोभना, रेणुका सिंह

साउथ अफ्रीका महिला टीम (South Africa Women)

लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमीन ब्रिट्स, एनीकी बोश, सुने लुस, मारिजन्ने कप्प, एनिरी डेरेक्सन, नोंडुमिसो शांगसे, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर), मासबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, ऐयाबोंगा खाका

IND-W vs SA-W Best Dream11 Team: अमेरिका vs साउथ अफ्रीका ड्रीम11 टीम, दूसरे वनडे मैच के लिए

विकेटकीपर: ऋचा घोष

बल्लेबाज: लॉरा वोल्वार्ट, स्मृति मंधाना (कप्तान )

ऑलराउंडर: दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, मरिज़ाने कैप (उपकप्तान)

गेंदबाज: रेणुका सिंह, राधा यादव, आशा सोभना, अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास

IND-W vs SA-W Best Dream11 Team 2: अमेरिका vs साउथ अफ्रीका ड्रीम11 टीम 2, दूसरे वनडे मैच के लिए

विकेटकीपर: ऋचा घोष

बल्लेबाज: लॉरा वोल्वार्ट, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर

ऑलराउंडर: दीप्ति शर्मा (कप्तान ), पूजा वस्त्रकर, मरिज़ाने कैप 

गेंदबाज: राधा यादव, आशा सोभना (उपकप्तान), अयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास

यह भी पढ़ें: IND-W vs SA-W, 2nd ODI Match Prediction

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8