IND-W vs WI-W: Dream11 Prediction, 2nd T20I: फैंटेसी क्रिकेट टिप्स, प्लेइंग XI व पिच रिपोर्ट, दूसरे टी20 के लिए

दिसम्बर 16, 2024

No tags for this post.
Spread the love
IND-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)
IND-W vs WI-W (Photo Source: Getty Images)

IND-W vs WI-W: Dream11 Prediction, 2nd T20I: भारत महिला और वेस्टइंडीज महिला के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 17 दिसंबर को खेला जाएगा। मेजबान टीम इंडिया ने पहले मैच में 49 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

पहले टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 35 गेंदों में 73 रन और स्मृति मंधाना ने 33 गेंदों में 54 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए करिश्मा आर ने 4 ओवर में 18 रन देकर सर्वाधिक दो विकेट चटकाए थे।

वेस्टइंडीज की टीम 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना पाई। डिएंड्रा डॉटिन ने 28 गेंदों में सर्वाधिक 52 रन की पारी खेली थी। वहीं, भारत के लिए तितास साधू ने 4 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।

India-W vs West Indies-W, 2nd T20I Match Details (मैच डिटेल्स):

मैचजानकारी
मैचभारत महिला बनाम वेस्टइंडीज महिला, दूसरा टी20
वेन्यूडीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
दिन और समय17 दिसंबर, मंगलवार, शाम 7 बजे (भारतीय समयानुसार)
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्सSports18 Network & Jio Cinema App

IND-W vs WI-W, Head-to-Head Records in T20Is (हेड टू हेड रिकॉर्ड):

खेले गए कुल मैच22
भारत महिला ने जीते14
वेस्टइंडीज महिला ने जीते8
टाई0
नो रिजल्ट0
पहली बार खेल22 जनवरी 2011
आखिरी बार खेला15 दिसंबर 2024

India-W vs West Indies-W, 2nd T20I: DY Patil Stadium, Pitch Report (पिच रिपोर्ट):

डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। इस पिच पर अच्छा खासा उछाल देखने को मिलता है। यहां टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 166 रन है।

IND-W vs WI-W, 2nd T20I: Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11): 

भारत महिला (India Women):

स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), एस सजना, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, साइमा ठाकोर, तितास साधू, रेणुका सिंह

वेस्टइंडीज महिला (West Indies Women):

हीली मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, शेमीन कैंपबेले (विकेटकीपर), डिएंड्रा डॉटिन, चिनेल हेनरी, शबिका गजबनी, एफी फ्लेचर, जैदा जेम्स, मेंडी मंगुरु, करिश्मा रामहैरेक, शमीलिया कॉनेल

IND-W vs WI-W Dream11 Team, 2nd T20I: दूसरे टी20 मैच के लिए

विकेटकीपर– ऋचा घोष

बल्लेबाज- स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर

ऑलराउंडर– डिएंड्रा डॉटिन, हीली मैथ्यूज, कियाना जोसेफ, दीप्ति शर्मा

गेंदबाज– करिश्मा रामहैरेक, तितास साधू, राधा यादव

कप्तान और उप- कप्तान (पहली पसंद) किसे बनाए?

कप्तान स्मृति मंधाना 

उप-कप्तान– जेमिमा रोड्रिग्ज

कप्तान और उप- कप्तान (दूसरी पसंद) किसे बनाए?

कप्तानजेमिमा रोड्रिग्ज

उप-कप्तान- डिएंड्रा डॉटिन

Click Here- India Women vs West Indies Women, 2nd T20I Live Score 

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8