Islamabad United (Photo Source: X/Twitter)
ISL vs PES Dream 11 Prediction: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2024 का 13वां मुकाबला पेशावर जाल्मी (PES) और इस्लामाबाद यूनाइटेड (ISL) के बीच खेला जाएगा। इस्लामाबाद यूनाइटेड को पिछले मुकाबले में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 3 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 138 रन बोर्ड पर लगाए थे, क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने 10 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।
वहीं पेशावर जाल्मी ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में 8 रनों से जीत दर्ज की। पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे। लाहौर कलंदर्स लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 203 रन ही बना पाई थी।
ISL vs PES Match Details: मैच जानकारी
Match
Details
Match
Islamabad United vs Peshawar Zalmi, Match-13
Venue
Gaddafi Stadium, Lahore
Date and Time
26 February, Monday, 7:30 PM IST
Live Broadcast and Streaming Details
FanCode App & Website
ISL vs PES Pitch Report: पिच रिपोर्ट
गद्दाफी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। पिछले मैच के रिकॉर्ड्स के हिसाब से देखें तो यहां गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलने वाली है। लेकिन पिच पर अच्छी गति और स्विंग देखने को मिलेगा। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 200 रन है।
ISL vs PES Head to Head Records: हेड टू हेड रिकॉर्ड
Matches Played
21
Islamabad United Won
10
Peshawar Zalmi Won
11
No Result
00
ISL vs PES Probable Playing XI: संभावित प्लेइंग 11
इस्लामाबाद यूनाइटेड (ISL):
कॉलिन मुनरो, एलेक्स हेल्स, सलमान अली आगा, शादाब खान (कप्तान), आजम खान (विकेटकीपर),, जॉर्डन कॉक्स, इमाद वसीम, फहीम अशरफ, हनैन शाह, रुम्मन रई, नसीम शाह
पेशावर जाल्मी (PES):
सईम अयूब, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसीबुल्लाह खान, रोवमेन पॉवेल, आसिफ अली, पॉल वॉल्टर, ल्युक वुड, नवीन उल हक, अरिफ याकूब, सलमान इरशाद
ISL vs PES Dream 11 Fantasy Suggestions: PSL 2024 13वें मुकाबले के लिए
ISL vs PES Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड
विकेटकीपर- आजम खान, मोहम्मद हारिस
बल्लेबाज- एलेक्स हेल्स, बाबर आजम, सईम अयूब
ऑलराउंडर- शादाब खान, सलमान अली आगा, रोवमेन पॉवेल
गेंदबाज- नसीम शाह, नवीन उल हक, ल्युक वुड
Captain (कप्तान) First Choice- बाबर आजम
Captain (कप्तान) Second Choice- सलमान अली आगा
Vice Captain (उपकप्तान) First Choice- ल्युक वुड
Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- शादाब खान
ISL vs PES Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग
विकेटकीपर– आजम खान, मोहम्मद हारिस
बल्लेबाज- एलेक्स हेल्स, बाबर आजम, सईम अयूब
ऑलराउंडर- शादाब खान, सलमान अली आगा, रोवमेन पॉवेल
गेंदबाज- नसीम शाह, नवीन उल हक, ल्युक वुड
Captain (कप्तान) First Choice- शादाब खान
Captain (कप्तान) Second Choice- बाबर आजम
Vice Captain (उपकप्तान) First Choice- सईम अयूब
Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- सलमान अली आगा