Ranji Trophy (Photo Source: BCCI/X)
Ranji Trophy 2024, Final, MUM vs VID Dream 11 Prediction: रणजी ट्रॉफी 2024 का फाइनल मुकाबला 10 मार्च से मुंबई और विद्रभ के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में विद्रभ, मध्य प्रदेश, मुंबई और तमिलनाडु ने जगह बनाई थी। विद्रभ ने मध्य प्रदेश को 62 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की की। विद्रभ की टीम पहली पारी में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। पहली पारी में यश ठाकुर और उमेश यादव के 3 विकेट हॉल के चलते मध्य प्रदेश 252 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।
विद्रभ ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और 402 रन बोर्ड पर लगाए। यश राठौड़ ने 200 गेंदों का सामना करते हुए 18 चौके और 2 छक्कों की मदद से 141 रनों की पारी खेली थी। मध्य प्रदेश को जीत के लिए 321 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम 258 रनों पर ऑलआउट हो गई। यश ठाकुर और अक्षय वाखरे ने विद्रभ के लिए सर्वाधिक 3-3 विकेट लिए थे।
मुंबई की टीम ने तमिलनाडु को एक इनिंग और 70 रनों से हराकर 41वीं बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई थी। तमिलनाडु की टीम पहली पारी में 146 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। मुंबई ने पहली पारी में 378 रन बनाए, शार्दुल ठाकुर ने 109 रन की शतकीय पारी टीम के लिए खेली थी। तमिलनाडु की टीम दूसरी पारी में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई, शम्स मुलानी ने सर्वाधिक 4 विकेट मुंबई के लिए लिया था।
MUM vs VID Match Details: मैच जानकारी
Match
Details
Match
Mumbai vs Vidarbha, Final
Venue
Wankhede Stadium, Mumbai
Date and Time
10 March, 9:30 AM IST
Live Broadcast and Streaming Details
Jio Cinema
MUM vs VID पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को शुरूआत में अच्छी मदद मिलेगी, वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनरों के लिए पिच कारगार साबित होगी। टीम टॉस जीतकर यहां पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 292 रन है।
MUM vs VID Probable Playing XIs: संभावित प्लेइंग 11
मुंबई (Mumbai):
पृथ्वी शॉ, भूपेन ललवानी, मुशीर खान, मोहित अवस्थी, अंजिक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, शार्दुल ठाकुर, तनुश कोटियन, तुषार देशपांडे
विद्रभ (Vidarbha):
अथर्व तायडे, ध्रुव शूरी, अक्षय वाखरे, अमन मोखंडे, करूण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर (कप्तान व विकेटकीपर), आदित्य सरवते, यश ठाकुर, उमेश यादव, आदित्य ठाकरे
MUM vs VID Dream 11 Fantasy Suggestions: रणजी ट्रॉफी 2024 फाइनल मुकाबले के लिए
MUM vs VID Dream 11 Team 1: ड्रीम 11 हेड टू हेड
विकेटकीपर- अक्षय वाडकर
बल्लेबाज- ध्रुव शूरी, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, यश राठौड़
ऑलराउंडर- शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी
गेंदबाज- उमेश यादव, अक्षय वाखरे, तुषार देशपांडे, यश ठाकुर
Captain (कप्तान) First Choice- शार्दुल ठाकुर
Captain (कप्तान) Second Choice- यश राठौड़
Vice captain (उपकप्तान) First Choice- श्रेयस अय्यर
Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- यश ठाकुर
MUM vs VID Dream 11 Team 2: ड्रीम 11 ग्रैंड लीग
विकेटकीपर- अक्षय वाडकर
बल्लेबाज– ध्रुव शूरी, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, यश राठौड़
ऑलराउंडर- शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी
गेंदबाज- उमेश यादव, अक्षय वाखरे, तुषार देशपांडे, यश ठाकुर
Captain (कप्तान) First Choice- श्रेयस अय्यर
Captain (कप्तान) Second Choice- यश राठौड़
Vice captain (उपकप्तान) First Choice- शार्दुल ठाकुर
Vice Captain (उपकप्तान) Second Choice- मुशीर खान