SA vs PAK: Dream11 Prediction, 1st Test: साउथ अफ्रीका (South Africa) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 पॉइंट्स टेबल में 10 मैचों में 6 जीत, 76 पॉइंट्स और 63.330 PCT के साथ पहले स्थान पर है। पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतकर टीम के पास फाइनल में पहुंचने का बड़ा मौका है।
साउथ अफ्रीका ने पिछली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम ने 2-0 से जीत दर्ज की थी। वहीं, पाकिस्तान ने पिछली टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।
South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Details (मैच डिटेल्स):
मैच | जानकारी |
मैच | साउथ अफ्रीका बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट |
वेन्यू | सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम, सेंचुरियन |
दिन और समय | 26-30 दिसंबर, दोपहर 1ः30 बजे (भारतीय समयानुसार) |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Sports18 Network & Jio Cinema |
South Africa vs Pakistan, Head-to-Head Records in Test (हेड टू हेड रिकॉर्ड):
मैच | 28 |
साउथ अफ्रीका ने जीते | 15 |
पाकिस्तान ने जीते | 06 |
ड्रॉ | 07 |
टाई | 00 |
South Africa vs Pakistan, 1st Test: Supersport Park, Centurion, Pitch Report (पिच रिपोर्ट):
सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन की पिच आमतौर पर बाउंस और सीम मूवमेंट प्रदान करती है। मैच के पहले दिन ज्यादा सीम मूवमेंट और स्विंग मिलने की उम्मीद है। ऐसे में शुरुआती दिनों में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने वाली है। आखिरी दो दिनों में पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाएगी। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही हो सकता है।
South Africa vs Pakistan, 1st Test: Probable Playing XI (संभावित प्लेइंग 11):
साउथ अफ्रीका (South Africa):
टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यान्सन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, डेन पैटर्सन
पाकिस्तान (Pakistan):
शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, कामरान गुलाम, बाबर आजम, सउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, नोमान अली, मीर हमजा
SA vs PAK Dream11 Team, 1st Test: पहले टेस्ट मैच के लिए
विकेटकीपर– मोहम्मद रिजवान, काइल वेरिन
बल्लेबाज- टेम्बा बावुमा, सैम अयूब, कामरान गुलाम
ऑलराउंडर- ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यान्सन, सलमान आगा
गेंदबाज– नोमान अली, कगिसो रबाडा, नसीम शाह
कप्तान और उप- कप्तान पहली पसंद:
कप्तान– टेम्बा बावुमा
उप-कप्तान– सलमान आगा
कप्तान और उप- कप्तान दूसरी पसंदः
कप्तान– सैम अयूब
उप-कप्तान- ट्रिस्टन स्टब्स
Click Here- South Africa vs Pakistan, 1st Test Live Score