ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में रिंकू सिंह का बल्ला जमकर हल्ला मचा रहा है, हर मैच में रिंकू तूफानी पारी खेल सभी को अपना फैन बना रहे हैं। वहीं इस बल्लेबाज का ऐसा दमदार प्रदर्शन देख, उनके माता-पिता काफी ज्यादा ही खुश हैं। जिसका सबूत सोशल मीडिया खुद दे रहा है और बल्लेबाज के माता-पिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
इस सीरीज में कैसा रहा रिंकू सिंह का प्रदर्शन?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की ये टी20 सीरीज है, वहीं इस सीरीज में भारतीय टीम 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है। दूसरी ओर रिंकू को 4 में से 3 मैचों में बल्लेबाजी का मौका मिला है, जिसमें इस खिलाड़ी ने काफी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए अपने नाम 99 रन बनाए हैं। साथ ही रिंकू हर मुकाबले में सिर्फ चौके और छक्कों में ही डील करते हैं बस।
रिंकू सिंह की बल्लेबाजी देख, उनके पिता का रिएक्शन गजब था
*कल रिंकू सिंह ने फिर से खेली थी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 रनों की पारी।
*इस बीच बल्लेबाज की बहन ने इंस्टा पर एक रील वीडियो की थी शेयर।
*वीडियो में रिंकू के पिता उनकी पारी देख मार रहे थे जमकर सीटियां।
*अब सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच काफी तेजी से वायरल हुआ ये वीडियो ।
ये वीडियो सामने आया है रिंकू सिंह के पिता का
A post shared by Neha ❤️ (@_neha_singh_0700)
मैच के बाद क्या बोला ये बल्लेबाज?
वहीं टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जीत चुकी है, रायपुर में कल फिर से रिंकू और जितेश शर्मा ने दमदार बल्लेबाजी की थी। जिसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों का एक वीडियो सामने आया था, ये वीडियो BCCI ने खुद पोस्ट किया था। जिसमें रिंकू ने बताया था कि अच्छी डाइट और GYM में कड़ी मेहनत के बदौलत वो इतने लंबे छक्के मारते हैं। इससे पहले रिंकू ने इस साल IPL में यश दयाल के एक ओवर में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए थे और उसकी के बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी।
इस वीडियो पर भी डालते हैं एक नजर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)