This content has been archived. It may no longer be relevant
वर्ल्ड कप फाइनल हारने के बाद धीरे-धीरे भारतीय टीम पटरी पर लौट रही है, जहां ऑस्ट्र्रेलिया के खिलाफ हुआ दूसरा टी20 मैच भी टीम इंडिया जीत गई। जिसके बाद खिलाड़ियों की खुशी एक अलग लेवल पर थी, तो वहीं मैच खत्म होते ही अक्षर पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच कुछ पंगा हो गया।
सीरीज सील करने की ओर है भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच ये 5 टी20 मैचों की सीरीज है, जिसका पहला मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। तो कल सीरीज का दूसरा मैच खेला गया था, वो भी SKY की कप्तानी वाली टीम जीत गई। ऐसे में अब टीम इंडिया इस सीरीज में 2-0 से आगे हैं और अगर कल होने वाला तीसरा मैच भी टीम इंडिया जीत जाती है, तो फिर टीम सीरीज पर अजेय बढ़त बना लेगी।
अक्षर पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ के बीच हुई तकरार!
*मैच के बाद टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ पोस्ट।
*वीडियो में अक्षर पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ आ रहे हैं नजर।
*अक्षर ने इस दौरान जानी ऋतुराज से मैच की पूरी की पूरी कहानी।
*इस दौरान दोनों के बीच देखने को मिली मस्ती-मजाक।
भारतीय टीम के सोशल मीडिया पर ये वीडियो हुआ पोस्ट
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
1 हफ्ते बाद रोहित शर्मा ने किया कुछ पोस्ट
टीम इंडिया को वर्ल्ड कप हारे 1 हफ्ता हो गया है, वहीं इस हार के बाद कप्तान रोहित ने सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट नहीं किया था। लेकिन कल हिटमैन ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपनी वाइफ के साथ वॉक करते हुए नजर आ रहे थे। इससे पहले टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने हार के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे, तो कुछ खिलाड़ी अभी भी वर्ल्ड कप की इस हार से काफी ज्यादा उदास हैं। वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बेस्ट प्रदर्शन टीम इंडिया का रहा था, जहां टीम ने लगातार 10 मैच अपने नाम किए थे और बस फाइनल की हार ने सब कुछ खराब कर दिया था।
ये तस्वीर पोस्ट की थी हिटमैन ने
A post shared by CricTracker (@crictracker)









