This content has been archived. It may no longer be relevant
भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की T20I सीरीज में बेहद शानदार फार्म में है। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो T20I मुकाबलों में शानदार अर्धशतक जड़े और टीम इंडिया को जारी T20I सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने में अहम भूमिका निभाई।
अब इस भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का तीसरा T20I मुकाबला 29 नवंबर को गुवाहाटी में खेला जाना है। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस के लिए बेहद ही मजेदार है।
मैच से पहले ही छा गए Ishan Kishan
दरअसल, BCCI द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में ईशान किशन (Ishan Kishan) पूछे जा रहे सभी सवालों के केवल गलत जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं, और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ईशान किशन(Ishan Kishan) ने इस वीडियो की शुरुआत अपने परिचय के साथ की और उन्होंने अपने आप को वीवीएस लक्ष्मण बताया जो इस समय भारत के मुख्य कोच की नभूमिका निभा रहे हैं।
यहां पढ़िए: IND v AUS: सीरीज के बीच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में किए बड़े बदलाव, छह प्लेयर्स को भेजा घर
जिसके बाद युवा विकेटकीपर ने अपनी उम्र 82 वर्ष बताई और हिंदी में बात करते हुए उन्होंने अपनी भाषा को स्पेनिश बताया। ईशान ने टीम इंडिया के स्टैंड-इन कप्तान सूर्यकुमार यादव को विकेटकीपर- बल्लेबाज बताया और साथ ही बड़े मजेदार अंदाज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को खो-खो के खिलाड़ी कहा है।
ईशान ने हाल ही में भारत में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मेजबान देश के रूप में ब्राजील का नाम लिया। इसके अलावा, स्टार क्रिकेटर ने अपने बालों का रंग ऑरेंज बताया और उन्होंने कहा वह अपने किट बैग में हेडफोन्स, आइसक्रीम और वॉलेट रखना कभी नहीं भूलेंगे। जब उनसे पूछा गया कि वह इस समय कहां है, तो उन्होंने कहा वह टोक्यो में है। ईशान ने इस पूरे चैलेंज के दौरान एक बार भी नहीं मुस्कराया।









