रविवार, 3 दिसंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 5वें टी-20 मैच में भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) की टीमें आमने-सामने होंगी। पांच मैचों की इस सीरीज को भारत पहले ही 3-1 से अपने नाम कर चुका है और यदि मौसम ने साथ दिया तो दोनों टीमें इस मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी। रायपुर में भारतीय टीम ने बल्ले और गेंद से अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए सीरीज में अजेय बढ़त हासिल किया।
मेजबान टीम ने इस मैच में 20 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में अक्षर पटेल और रिंकू सिंह चमके, जिससे सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम के मुकाबला आसान हो गया। चूंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले केवल छह टी-20 मैच बचे हैं और प्रत्येक मैच काफी महत्व रखता है। एक बार फिर, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक फाइनल मुकाबले के लिए सारा ध्यान बेंगलुरु के मौसम पर केंद्रित है। अब देखना यह होगा कि इस मैच के दौरान बैंगलोर का मौसम कैसा रहता है।
IND v AUS: मैच के दौरान कैसा रहेगा बैंगलोर का मौसम
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जिस समय पांचवां टी20 मुकाबला खेला जा रहा होगा उस वक्त बेंगलुरु में आसमान छाए रहने की भविष्यवाणी है। शाम के वक्त बादल तो रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना ना के बराबर है। यहां दिन के समय अधिकतम तापमान 22 और 23 के बीच रहने का अनुमान है। इस दौरान ह्यूमिडिटी 72% रहेगी।
IND v AUS: पांचवें मैच के लिए पिच रिपोर्ट
चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक 8 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 5 मैच जीते हैं। एक मैच का नतीजा नहीं निकला। आंकड़े तो यही बताते हैं कि इस पिच पर चेज करना करनी वाली टीमें आसानी से मैच जीत लेती है, क्योंकि ओस फैक्टर भी यहां काफी निर्णायक होता है।
कुल मिलाकर बात ये है कि, चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतने वाली टीम अगर गेंदबाजी पहले करती है तो यह उसके लिए फायदेमंद हो सकता है। इस मैच में भी जो कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।
यह भी पढ़े :हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाए जाने को लेकर पूर्व BCCI अध्यक्ष ने दी बड़ी प्रतिक्रिया