This content has been archived. It may no longer be relevant
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के परिणाम को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। बता दें कि टेस्ट सीरीज में अब तक खेले गए दो मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। फ़िलहाल 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत 2-0 से आगे है। खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।
भारत 4-0 से जीतेगा टेस्ट सीरीज- सौरव गांगुली
उसी प्रदर्शन को देखते हुए अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। रेव स्पोर्टेज (Rev Sportz) से बात करते करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से क्लीन स्वीप करेगा।’ भारतीय टीम पहले ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करने में सफल रही है। वहीं सीरीज में अब तक खेले गए दोनों मुकाबले तीन के अंदर समाप्त हुए हैं। इसको लेकर काफी आलोचना भी हुई है।
आपको बता दें कि, सौरव गांगुली के अलावा भी कई क्रिकेटर्स ने इस तरह की भविष्यवाणी की है। गांगुली ने यह बयान देने से के बाद इसके पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि उपमहाद्वीप में भारत की टीम काफी मजबूत है। इस कंडीशन में भारत को भारत में हराना काफी मुश्किल है और ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह अब तक प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए ये काफी हद तक सही भी लग रहा है।
आपको बता दें कि, नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराया था। वहीं दिल्ली में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा। उस मैच में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 6 विकेट से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।