This content has been archived. It may no longer be relevant
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे सीरीज में करारी हार मिली, तो दूसरी ओर भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वनडे सीरीज को अपने जीवन में कभी याद नहीं रखना चाहेंगे। जिसका कारण है SKY का बेहद खराब प्रदर्शन, जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं और एक तस्वीर भी वायरल हो रही है।
टीम इंडिया के हाथ से निकल गई सीरीज
दूसरी ओर टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया जोश से लबरेज थी, लेकिन टीम का ये पूरा जोश वनडे सीरीज में गायब दिखा और ऑस्ट्रेलिया ने इस वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम करते हुए शानदार तरीके से अपने भारत दौरे का अंत किया।
कोच द्रविड़ का फूट पड़ा सूर्यकुमार यादव पर गुस्सा!
*तीसरे वनडे में फिर से बुरी तरह फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव।
*लगातार तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए SKY
*सूर्य के आउट होते ही कुछ नोट करने लगे पेपर पर कोच द्रविड़।
*साथ ही सोशल मीडिया पर SKY को किया गया काफी ज्यादा ट्रोल।
सूर्यकुमार यादव कुछ इस तरह से आउट हुए तीसरे वनडे में
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
SKY ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को कभी याद नहीं रखेंगे
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
अब अपनी IPL टीमों से जुड़ेंगे टीम इंडिया के खिलाड़ी
अब टीम इंडिया के खिलाड़ी धीरे-धीरे अपनी आईपीएल टीमों सें जुड़ना शुरू हो जाएंगे, 31 मार्च से लीग की शुरूआत हो रही है और पहले मैच में गत विजेता टीम गुजरात का सामना धोनी की चेन्नई टीम से होगा और इस वक्त सभी की सभी टीमें अपने होम ग्राउंड पर जमकर अभ्यास करने में लगी है।









