
IPL 2025 में दिल्ली टीम का विजय रथ जारी है, जहां अब DC ने RCB को मात दी है। वहीं इस मैच में केएल राहुल का बल्ला जमकर चला था, ऐसे में उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वहीं जीत के बाद राहुल ने जिस तरह के जेस्चर किए थे, अब वो तेजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं सोशल मीडिया पर।
नाबाद लौटे थे बल्लेबाज केएल राहुल
जी हां, केएल राहुल ने RCB की सारी गणित को 22 गज पर बिगाड़ दिया था, साथ ही उन्होंने टीम के लिए विनिंग शॉट भी लगाया था। ऐसे में केएल ने अपनी पारी में 53 गेंदों का सामना किया था, जिसके बाद वो 93 रन नाबाद बनाकर पवेलियन लौटे थे और इस दौरान उन्होंने 7 शानदार चौकों के अलावा 6 दमदार छक्के भी जड़े थे।
केएल राहुल, जीत और ये जेस्चर…
*RCB के खिलाफ हुए मैच में केएल राहुल ने लगाया था शानदार विनिंग शॉट।
*वहीं DC की जीत के बाद इस बल्लेबाज का गुस्से वाला अवतार देखने को मिला।
*इस दौरान केएल राहुल ने जेस्चर के जरिए बताया ये मैदान मेरा है मेरा।
*उन्होंने मैदान पर अपना बल्ला भी जोर से हिट किया किया था तलवार की तरह।
अलग ही अवतार दिखा दिया था केएल राहुल ने अपना
View this post on Instagram
एक नजर डालते हैं बल्लेबाज के इस वीडियो पर भी
View this post on Instagram
आज किस-किस के बीच मैच होगा?
दूसरी ओर आज IPL 2025 में एक ही मैच खेला जाएगा, जिसमें KKR टीम के सामने CSK की चुनौती होगी। ये दोनों ही टीमें इस बार दमदार प्रदर्शन करने में फेल हो रही है, ऐसे में ये मैच दोनों टीमों के लिए काफी ज्यादा अहम है। दूसरी ओर मैच से ठीक पहले चेन्नई टीम में बहुत बड़ा बदलाव हुआ है, जहां टीम का कप्तान ही बदल गया है। दरअसल, चोट के कारण ऋतुराज गायकवाड़ इस पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद धोनी को फिर से चेन्नई टीम की कप्तान बनाया गया है। ऐसे में देखना अहम होगा कि, धोनी के कप्तान बनने के बाद क्या CSK टीम अपनी पुरानी लय में लौट पाती है या नहीं।