IPL 2023 में भी विराट कोहली का खिताब जीतने का सपना सिर्फ सपना ही रह गया, प्लेऑफ्स में जाने के लिए RCB को आखिरी लीग मैच जीतना था। लेकिन गुजरात ने RCB टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया, वहीं इस हार के बाद विराट थोड़े इमोशनल हो गए थे। लेकिन अब कोहली का पूरा फोकस WTC फाइनल पर है और इसके लिए वो इंग्लैंड भी पहुंच गए हैं।
बतौर बल्लेबाज शानदार रहा विराट कोहली के लिए IPL 2023
दूसरी ओर विराट कोहली के लिए बतौर बल्लेबाज IPL 2023 काफी शानदार रहा, जहां उन्होंने 4 साल के लंबे इंतजार के बाद शतक जड़ा और साथ ही विराट ने IPL 2023 में बैक टू बैक 2 धमाकेदार सेंचुरी लगाई।
विराट कोहली क्या सच में खुश भी हैं या नहीं?
*WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड पहुंचे विराट कोहली।
*विराट ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर की फैन्स के साथ शेयर।
*अपनी इस तस्वीर में विराट कोहली के चेहरे पर थी प्यारी सी मुस्कान।
*RCB की हार के बाद विराट कोहली के चेहरे पर दिखी पहली बार मुस्कान।
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली ने लगाई ये तस्वीर
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
कब से शुरू हो रहा है WTC का फाइनल मुकाबला
28 मई को IPL का फाइनल खेला जाना है, जिसके बाद बाकी के खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना हो जाएंगे WTC फाइनल के लिए। वहीं इस WTC फाइनल का आगाज 7 जून से होगा, जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी जंग के लिए मैदान में उतरेगी। इससे पहले भी टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC फाइनल खेला था, लेकिन उसमें रोहित की टीम हार गई थी।