MI टीम IPL 2024 से नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है, जहां अब से मुंबई टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या करने वाले हैं। जिसे लेकर कुछ फैन्स खुश हैं, तो कुछ फैन्स हद से ज्यादा निराश और गुस्सा हैं। इस बीच इन दोनों खिलाड़ियों से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें Mark Boucher का रिएक्शन देखने लायक है।
Mark Boucher थे पत्रकारों के निशाने पर
कुछ समय पहले एक वीडियो में Mark Boucher ने एक बयान दिया था, जो रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने और हार्दिक पांड्या को कप्तानी देने पर था। जिसके बाद Mark Boucher हद से ज्यादा ट्रोल हुए थे और रोहित की वाइफ ने भी उस वीडियो पर कमेंट कर दिया था जिसके बाद वो वीडियो डिलीट कर दिया गया था। ऐसे में मीडिया ने Mark Boucher से उस वीडियो से जुड़े सवाल किए थे, जिसके जवाब में वो सिर्फ और सिर्फ चुप ही रहे।
हार्दिक-रोहित का मिलन नहीं रास आया Mark Boucher को
*MI टीम का एक वीडियो हो रहा है इस समय इंटरनेट पर सुपर वायरल।
*इस वीडियो में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा नेट सेशन के बीच मिले गले।
*दोनों को मिलता देख बिगड़ा कोच Mark Boucher का चेहरा।
*शायद Mark Boucher को पसंद नहीं आया दोनों खिलाड़ियों का मिलन।
Mark Boucher का रिएक्शन देखने लायक है रोहित-हार्दिक के मिलने पर
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
क्या सच में खुश हैं MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित?
रोहित शर्मा MI टीम के साथ जुड़ गए हैं, लेकिन कई मौकों पर वो टीम के साथ नजर नहीं आ रहे हैं और सिर्फ अभ्यास के दौरान ही हिटमैन टीम के साथ दिखते हैं। साथ ही वो हार्दिक पांड्या से मिलकर भी ज्यादा खुश नजर नहीं आए और बस सभी को दिखाने के लिए गले मिले थे। वैसे MI टीम ने हिटमैन को अचानक ही कप्तानी से हटाया था और ये बात फैन्स को आज तक गुस्सा दिलाती है। दूसरी ओर IPL 2024 में MI टीम का पहला मैच हार्दिक की पुरानी टीम गुजरात से होगा।