
केएल राहुल ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो सबसे बेस्ट बल्लेबाज क्यों हैं, जहां DC टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने फिर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी सभी को दिखाई। वहीं केएल ने जीत के बाद एक खास जश्न भी मनाया था, ऐसे में अब उन्होंने अपने इस जश्न को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं केएल राहुल
जी हां, IPL के इस सीजन में केएल राहुल पर कप्तानी का प्रेशर नहीं है, ऐसे में ये खिलाड़ी खुलकर बल्लेबाजी कर रहा है दिल्ली कैपिटल्स के लिए। जहां केएल ने अभी तक DC टीम के लिए इस सीजन कुल तीन मैच खेले है, जिसमें वो 185 रन बना चुके हैं और साथ ही उनके खाते में दो कमाल के अर्धशतक भी हैं।
केएल राहुल के जश्न का कनेक्शन एक फिल्म से था
*जीत के बाद केएल राहुल ने बल्ला राउंड-राउंड घूमाकर मैदान पर हिट किया था।
*अब DC टीम के नए वीडियो में बल्लेबाज ने अपने इस जश्न को लेकर किया खुलासा।
*ये मेरे लिए खास जगह है, मेरा वो जश्न मेरी फेवरेट मूवी Kantara से था-केएल राहुल ।
*बस ये याद दिला रहा था कि, ये मेरा मैदान है और मैं यहां पर बड़ा हुआ हूं-राहुल।
दिल्ली कैपिटल्स के इस वीडियो में किया केएल राहुल ने खुलासा
View this post on Instagram
बल्लेबाज का ये वीडियो भी आपको काफी ज्यादा पसंद आएगा
View this post on Instagram
क्या-क्या हुआ था DC बनाम RCB के मैच में?
RCB के खिलाफ DC टीम ने टॉस जीता था, जिसके बाद इस टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। ऐसे में RCB टीम के बल्लेबाज अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके बाद इस टीम ने 20 ओवर में कुल 163 रन ही बनाए। दूसरी ओर 164 रनों का टारगेट DC टीम ने 17.5 ओवर में अपने नाम कर लिया और सीजन की लगातार चौथी जीत अपने नाम कर ली। वैसे इस जीत के बाद भी दिल्ली टीम अंक तालिका के दूसरे स्थान पर मौजूद है और पहले स्थान पर इस समय गुजरात टीम है।