कोच दे रहा था ड्रेसिंग रूम में ज्ञान, Kkr टीम के खिलाड़ियों का खाने पर था पूरा ध्यान

मार्च 30, 2024

Spread the love
(Image Credit- Instagram)

कई टीमों का IPL 2024 में विजय रथ जारी है, जिसमें से एक नाम KKR टीम का भी है। जहां ये टीम लगातार जीत की कहानी लिख रही है और खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी दमदार हो रहा है। इस बीच कल हुए मैच के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खिलाड़ियों का पूरा ध्यान खाने पर था।

Mitchell Starc बने KKR टीम के लिए परेशानी

वहीं जिस Mitchell Starc को KKR टीम ने 24 करोड़ की रकम में खरीदा था, अब वो टीम के लिए परेशानी बनते जा रहे हैं। जहां ये खिलाड़ी अभी तक खेले गए 2 मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाया है, साथ दी जमकर रन भी दे रहा है। ऐसे में फैन्स ने इस खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ही Troll कर दिया है।

कोच बात कर रहा था और KKR टीम के खिलाड़ी दावत उड़ा रहे थे

*IPL 2024 में KKR टीम ने कल हुए मुकाबले में RCB को हराया था।

*जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में गेंदबाजी कोच कर रहे थे खिलाड़ियों से बात।

*लेकिन इस दौरान रसेल और रिंकू सिंह का पूरा फोकस सिर्फ खाने पर था।

*ये दोनों खिलाड़ी रहते हैं अपनी ही मस्ती में मस्त, करते हैं धाकड़ बल्लेबाजी।

KKR टीम के खिलाड़ियों का पूरा फोकस खाने पर था

View this post on Instagram

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

जीत के बाद कुछ इस प्रकार था नजारा

View this post on Instagram

A post shared by Knights Army (@beaknightrider)

विराट और गंभीर में हुई दोस्ती

IPL 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई थी, ऐसे में फैन्स को इस बार भी कुछ लफड़े की पूरी उम्मीद थी। लेकिन फैन्स की सारी उम्मीदें फेल हो गई और गंभीर ने विराट को जा कर गले लगा लिया, इस दौरान स्टेडियम में मौजूद फैन्स खुशी से झूम उठे और मैदान पर काफी ज्यादा शोर होने लगा। वहीं खेल के लिहाज से RCB टीम की टेंशन बढ़ गई है, जहां इस टीम ने अभी तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है और 2 मैच ये टीम हारी है। तो KKR ने अपने अभी तक खेले दोनों मैच जीते हैं।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है