
जहीर खान और आशीष नेहरा ने साथ में टीम इंडिया के लिए मुकाबले खेले हैं, साथ ही दोनों गेंदबाज अपने-अपने करियर में काफी सफल रहे हैं। वहीं अब ये पूर्व खिलाड़ी अलग-अलग IPL टीमों के साथ में जुड़े हुए हैं और खिलाड़ियों को ज्ञान देने का काम कर रहे हैं। इस बीच इन दोनों पूर्व तेज गेंदबाजों से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
एक है कोच, तो दूसरा है मेंटोर
जी हां, IPL में आशीष नेहरा हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जहां वो काफी समय से गुजरात टाइटंस टीम को कोचिंग दे रहे हैं। तो दूसरी ओर जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटोर हैं और वो इसी सीजन टीम के साथ जुड़े हैं। इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों का टीम इंडिया के अलावा IPL करियर भी काफी दमदार रहा था और दोनों अलग-अलग टीमों से ये लीग खेल चुके हैं।
जब जहीर खान मिले अपने पुराने साथी आशीष नेहरा से
*आज IPL में पहला मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा।
*उससे पहले LSG के मेंटोर और पुरानी साथी जहीर खान से मिले आशीष नेहरा।
*इस दौरान दोनों एक-दूसरे से मिलकर हुए खुश, काफी देर तक बातचीत करते दिखे।
*फैन्स ने वीडियो पर कमेंट किया- हमको वर्ल्ड कप 2003 याद आ गया दोनों को साथ देख।
जहीर खान और आशीष नेहरा का ये वीडियो तो देखना बनता है
View this post on Instagram
ये पुरानी यारी भी है काफी ज्यादा प्यारी
View this post on Instagram