
IPL की कमेंट्री के दौरान अंबाती रायुडू धोनी की जमकर तारीफ करते हैं, जिसके कारण इस पूर्व खिलाड़ी को फैन्स जमकर Troll भी करते हैं। दूसरी ओर बीच सीजन अब ऋतुराज गायकवाड़ की जगह CSK की कप्तानी धोनी करते हुए नजर आएंगे, जिसे लेकर रायुडू ने भी अपनी राय रखी है।
इधर धोनी को मिली कप्तानी, उधर अंबाती रायुडू का दिल हो गया गार्डन-गार्डन
ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण IPL 2025 से बाहर हो गए हैं, ऐसे में CSK टीम की कप्तानी अब धोनी करेंगे और इसी को लेकर अंबाती रायुडू ने बयान दिया है। एक वीडियो में अंबाती रायुडू ने कहा कि-ऋतुराज गायकवाड़ के ना होने से CSK के बल्लेबाजी लाइन अप को काफी तकलीफ होगी, लेकिन धोनी की कप्तानी की वजह से 12 ओवर स्पिन हम देखेंगे और स्पिन गेंदबाजों के साथ-साथ मथीशा पथिराना का इस्तेमाल भी बेहतर होगा अब। आगे अंबाती ने कहा कि- अब Mid विकेट के फील्डर के हाथों में कैच जाएंगे और धोनी गेंदबाजों के साथ बात करते रहेंगे। अंबाती रायुडू ने बोला कि- CSK के फैन्स के चेहरों पर मुस्कान दिख रही है, साथ ही धोनी हर चीज का सही से इस्तेमाल करेंगे।
अंबाती रायुडू ने धोनी को लेकर इस वीडियो में दिया बयान
धोनी को लेकर CSK टीम ने भी एक खास वीडियो शेयर किया था
View this post on Instagram
अंबाती रायुडू का एक ट्वीट भी हुआ था काफी वायरल
दूसरी ओर अंबाती रायुडू ने एक ट्वीट किया था, जो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। इस ट्वीट में पूर्व खिलाड़ी ने लिखा था-मैं थाला का प्रशंसक था
मैं थाला का प्रशंसक हूँ और मैं हमेशा थाला का प्रशंसक रहूँगा। कोई कुछ भी सोचे या करे, इससे एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पड़ेगा। इसलिए कृपया पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और उसे दान में दें, इससे बहुत से वंचित लोगों को लाभ मिल सकता है।
दो टीमें लगातार मैच हार रही है इस सीजन
*SRH और CSK की टीम ने इस सीजन अपने प्रदर्शन किया है सभी को निराश।
*जहां ये टीमें लगातार मैच हार रही हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे जा चुकी है।
*हैदराबाद और चेन्नई की टीम इस बार लगातार चार-चार मैच हार चुकी हैं सीजन में।
*जिसके बाद SRH है 10वें स्थान पर और CSK टीम है अंक तालिका के 9वें स्थान पर।