1) IPL 2024: इस बार भी RCB के कप जीतने का सपना टूटा, RR ने जीत दर्ज कर क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की की
आज यानी 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस हार के बाद आरसीबी फाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। (पढ़ें पूरी खबर)
2) IPL 2024: रियान पराग की महत्वपूर्ण पारी रही RR vs RCB मैच का टर्निंग पॉइंट
आज यानी 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया। राजस्थान रॉयल्स की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस हार के बाद आरसीबी फाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। (पढ़ें पूरी खबर)
3) “मेरी उम्र भी बढ़ रही है तो…”- अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स को क्वालिफायर-2 में पहुंचाने के बाद दिया ऐसा बयान
IPL 2024, RR vs RCB: R Ashwin Won POTM Award: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह पक्की कर ली है। टीम अब 24 मई को चेपॉक में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। मुकाबले में आरसीबी पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई थी। इसके जवाब में राजस्थान ने 6 गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य का पीछा कर लिया। (पढ़ें पूरी खबर)
4) IPL 2024: विराट कोहली की बादशाहत Orange Cap की सूची में बरकरार, जानें किस गेंदबाज के सिर पर है Purple Cap..?
IPL 2024 Orange and Purple Cap Update: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान की टीम 4 विकेट से मैच जीतकर क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है, टीम अब 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। इस मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की ताजा सूची में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)
5) अहमदाबाद में विराट कोहली को नहीं मिली कोई धमकी, इस कारण RCB ने रद्द किया था प्रैक्टिस सेशन
आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद में खेला गया। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य दिया है। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह क्वालिफायर-2 में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी। (पढ़ें पूरी खबर)
6) IPL 2024 में ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर रहे फ्लॉप, RR के खिलाफ एलिमिनेटर में खाता भी नहीं खोल पाए
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच में खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। (पढ़ें पूरी खबर)
7) VIDEO: रोवमेन पॉवेल ने डाइव लगाते हुए पकड़ा अद्भुत कैच, RCB कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सस्ते में गंवाया विकेट
IPL 2024, RR vs RCB: Rovman Powell takes Stunning Catch: आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, जो सही साबित होते हुए नजर आ रहा है। (पढ़ें पूरी खबर)
8) MS Dhoni: अगर संन्यास है पक्का तो अपने आखिरी IPL में धोनी ये 5 बड़े रिकॉर्ड बनाकर क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा
MS Dhoni IPL 2024 Records: आईपीएल 2024 में लीग स्टेज का आखिरी मैच हारकर CSK प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अगले ही दिन धोनी (MS Dhoni) CSK टीम कैंप को छोड़कर अपने घर रांची वापस लौट गए। इस बीच यह आशंका अभी भी बनी हुई है की क्या यह धोनी का आखिरी सीजन है या वह अगले साल भी खेलेंगे। (पढ़ें पूरी खबर)
9) IPL 2024: क्लासेन-त्रिपाठी की एक छोटी सी गलती की वजह से फाइनल में जगह बनाने से चूकी SRH
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला क्वालीफायर मैच खेला गया था। इस मुकाबले को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 विकेट से अपने नाम किया और 2024 सीजन के फाइनल में अपनी जगह बनाई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी कोलकाता के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे और इसी वजह से टीम को महत्वपूर्ण मैच में हार का सामना करना पड़ा। (पढ़ें पूरी खबर)
10) KKR vs SRH: क्वालीफायर-1 के दौरान सुरेश रैना ने शाहिद अफरीदी को कर दिया बुरी तरह ट्रोल, देखें वीडियो
भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ( Suresh Raina) अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं। 21 मई को KKR और SRH क्वालीफायर 1 मुकाबले के दौरान भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब वह आकाश चोपड़ा के साथ हिंदी कमेंट्री कर रहे थे। (पढ़ें पूरी खबर)