विराट कोहली को भारत की सड़कों पर घूमने की याद आती है, कहा काश कोई मुझे परेशान न करता
भारत और आरसीबी टीम का ये दिग्गज बल्लेबाज भारत की सड़कों पर घूमना काफी मिस करता है।
अद्यतन – मई 18, 2024 3:54 अपराह्न
राॅयल चैलेंजर्स टीम (RCB) और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें भारत की सड़कों पर घूमने की याद आती है, और वे पिछले कुछ वर्षों से भारतीय सड़कों पर टहलने नहीं निकले हैं।
बता दें कि आज 18 मई को विराट कोहली की टीम आरसीबी को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ प्लेऑफ में बने रहने के लिए एक महत्वपूर्ण मैच खेलना है। तो वहीं अब इस मैच से पहले किंग कोहली ने बड़ा बयान दिया है।
कोहली का कहना है कि जब कभी भी वे बाहर घूमने के लिए पैदल निकलते हैं, तो लोग उन्हें पहचान लेते हैं। इसलिए, उन्होंने बाहर निकलना बंद कर दिया है। गौरतलब है कि कोहली दुनियाभर में सबसे ज्यादा फाॅलो किए जाने वाले एथलीटों में से एक हैं। लेकिन वे अन्य लोगों की तरह सड़क पर आराम से घूम नहीं सकते हैं।
विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि आरसीबी के सीएसके के खिलाफ मैच से पहले विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक इंटरव्यू में कहा- यार मैं ना तो किसी गाड़ी में घुसूंगा, ना स्कूटी लूंगा, बस चलूंगा। मैं भारत में घूमा ही नहीं हूं। यह एक ऐसी चीज है जिसे मैं बहुत मिस करता हूं। वेस्ट दिल्ली में हमारे लिए पसंदीदा मार्केट है ज्वाला हेड़ी। माने आपने अपनी स्कूटी लगा दी साइड में, मार्केट में आप घूम रहे हो, जींस खरीद रहे हो। जो मन कर रहा है खा रहे हो।
मुझे कोई इतना टाइम देदे तो मैं बस घूमना चाहता हूं और कोई मुझे परेशान ना करे। वो रोड का मजा ही अलग है। जिस दुकान पर जाना है जाओ, तुम्हें पता है तुम क्या कर रहे हो। मुझे याद भी नहीं है कि मैं आखिरी बार भारत की सड़कों पर कब चला था।