
इन दिनों IPL 2025 में RCB टीम से विराट कोहली के कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, साथ ही उनकी टीम भी दमदार प्रदर्शन कर रही है। इस बीच विराट का नया वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो थोड़े नाराज नजर आए हैं और विराट कोहली के नाराज होने का कारण CSK टीम की जर्सी है।
RCB टीम इस समय अंक तालिका के टॉप पर है
जी हां, RCB टीम इस समय IPL 2025 में धाकड़ प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में ये टीम अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम ने अभी तक कुल 2 मैच खेले हैं, जहां इन दोनों ही मैचों में टीम ने जीत की कहानी लिखी है। वहीं दूसरे नंबर पर पंजाब टीम है, तो तीसरे नंबर पर दिल्ली टीम है और इन दोनों टीमों ने भी अभी तक के अपने सभी मैच जीते हैं।
CSK की जर्सी देख विराट कोहली का चढ़ गया पारा
*इस समय सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो हो रहा है काफी वायरल।
*वीडियो में विराट अपने रेस्टोरेंट One8 Commune में एंट्र्री लेते हुए नजर आ रहे थे।
*उस समय वहां मौजूद एक शख्स ने पहली थी CSK की जर्सी, जिसे देख विराट हुए नाराज।
*जिसके बाद कोहली ने उस फैन्स को देखा और जर्सी बदलने का किया था शायद इशारा।
विराट कोहली का वायरल वीडियो आप लोग भी देखो
सिराज और विराट कोहली का हुआ मैदान पर मिलन
सिराज ने 7 साल RCB टीम के लिए IPL खेला था, लेकिन इस बार टीम ने उनको रिलीज कर दिया था और फिर वापस खरीदा भी नहीं। ऐसे में फिर गुजरात टीम ने सिराज को खरीदा लिया था, वहीं आज होने वाले मैच में सिराज लंबे समय बाद विराट के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। वहीं मैच से पहले मोहम्मद सिराज मैदान पर विराट कोहली से मिले थे, इस दौरान दोनों एक-दूसरे गले मिले थे और हंस-हंसकर कुछ बात करते दिखे। अब देखना होगा की जब दोनों का मैदान पर सामना होगा मैच के दौरान, तो बाजी कौन मारता है।
ये वीडियो हुआ था काफी ज्यादा ही वायरल
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)