श्रेयस अय्यर को साल 2023 में चोट ने काफी परेशान किया था, जिसके चलते वो IPL 2023 नहीं खेल पाए थे और उनकी जगह नितीश राणा ने KKR की कप्तानी की थी। वहीं अब ये खिलाड़ी लीग में लौट आया है और कप्तानी करने के लिए भी पूरी तरह तैयार है, साथ ही अय्यर ने टीम के साथ पहला नेट सेशन भी किया है।
श्रेयस अय्यर का टूट सकता है टी20 वर्ल्ड कप खेलना का सपना
इस समय BCCI श्रेयस अय्यर को पसंद नहीं कर रही है, साथ ये खिलाड़ी अब बोर्ड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं है। खबर ये भी आई थी कि अय्यर और ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी IPL के दम पर नहीं होगी, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों का टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट सकता है। टी20 वर्ल्ड कप इस साल IPL के तुरंत बाद जून महीने से खेला जाएगा, जिसके मैच वेस्टइंडीज और USA में होंगे।
अब गायब हो चुका है श्रेयस अय्यर का Back Pain
*इन दिनों IPL 2024 की तैयारी कर रही है KKR टीम कोलकाता के मैदान पर।
*इस बीच KKR टीम ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर का एक वीडियो किया शेयर।
*जहां इस वीडियो में अय्यर ने किया टीम के साथ में पहला नेट सेशन।
*इस दौरान अय्यर ने लगाई दौड़, फिर बल्लेबाजी का काफी देर तक किया अभ्यास।
KKR टीम ने शेयर किया श्रेयस अय्यर का खास वीडियो
A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)
आ गया KKR टीम का सबसे अहम खिलाड़ी
दूसरी ओर KKR टीम IPL 2024 को लेकर अभ्यास शुरू कर चुकी है, साथ ही टीम के खिलाड़ी नेट्स में कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं। इस बीच इस टीम का सबसे प्रमुख और महंगा कोलकाता पहुंच गया है, जी हां Mitchell Starc सालों बाद IPL के लिए KKR टीम के साथ जुड़ चुके हैं। IPL 2024 के लिए KKR टीम ने Mitchell Starc को रिकॉर्ड राशि में अपने नाम किया था और उनपर 24 करोड़ से ज्यादा की राशि लगा दी थी खरीदने के लिए।