
SRH के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की पारी की हर कोई चर्चा कर रहा है, साथ ही उनकी पारी की बदौलत हैदराबाद टीम ने विशाल रन चेज भी आसानी से कर लिया था। जिसके बाद इस बल्लेबाज ने भी सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया और इस पोस्ट पर टीम इंडिया के कप्तान ने भी एक कमेंट किया।
श्रेयस अय्यर का भी चला था बल्ला
अभिषेक शर्मा की 141 रनों की आंधी में पंजाब टीम उड़ गई थी, लेकिन उससे पहले श्रेयस अय्यर का बल्ला भी जमकर चला था। अय्यर ने 36 गेंदों पर 82 रन बनाए थे, ये सीजन इस बल्लेबाज के लिए काफी ज्यादा शानदार जा रहा है। जहां श्रेयस अय्यर ने अभी तक 5 मैच खेले हैं इस सीजन और इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में देखना होगा की आगे उनका प्रदर्श कैसा रहता है।
SKY ने अभिषेक शर्मा के पोस्ट पर क्या कमेंट किया?
*अपनी पारी को लेकर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इंस्टा पर एक खास पोस्ट किया शेयर।
*जहां इस वायरल पोस्ट में शामिल थी बल्लेबाज की जश्न वाली तीन शानदार तस्वीरें।
*कैप्शन में दिल वाला इमोजी बनाकर लिखा- ये पारी Orange Army के लिए थी।
*सूर्यकुमार यादव ने कमेंट कर लिखा-पाजी एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे।
अभिषेक शर्मा के इस पोस्ट पर किया सूर्यकुमार यादव ने कमेंट
View this post on Instagram
अपने माता-पिता के साथ वाली तस्वीरें भी पोस्ट की बल्लेबाज ने
View this post on Instagram
दो लोगों को लेकर बड़ा बयान दिया इस बल्लेबाज ने
दूसरी ओर अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद एक बयान था, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ियों का नाम लिया था। अभिषेक ने कहा था कि- ईमानदारी से कहूं तो मैं चार दिन तक बीमार रहा और मुझे बुखार था, लेकिन मैं युवराज सिंह और सूर्यकुमार यादव जैसे लोगों के साथ होने के लिए वास्तव में आभारी हूं। वो लगातार फोन करते रहे, हालचाल पूछते रहे और उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। जब मैंने खुद पर थोड़ा संदेह करना शुरू किया, तब भी उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनके जैसे लोगों का यह विश्वास बहुत मायने रखता है।