
IPL में कई सालों तक ईशान किशन मुंबई इंडियंस टीम से खेले थे, एक तरह से उनके लिए ये टीम एक परिवार की तरह थी। लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण MI टीम ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद ये खिलाड़ी SRH टीम में चला गया। वहीं MI बनाम SRH के बीच हुए मैच के बाद ईशान किशन की कुछ तस्वीरें सामने आई।
MI के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए ईशान किशन
एक तरफ SRH टीम को मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, तो दूसरी ओर ईशान किशन भी इस मैच में फ्लॉप रहे। जहां अपनी पुरानी टीम के खिलाफ ईशान का बल्ला शांत रहा, इस दौरान युवा बल्लेबाज ने सिर्फ तीन गेंदों का सामना किया और वो महज दो रन बनाकर आउट हो गए। वैसे इस सीदन ईशान ने सिर्फ पहले मैच में शतक लगाया था और उसके बाद वो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
ईशान किशन को अभी भी मिलता है MI टीम से प्यार
*MI बनाम SRH के बीच हुए मैच के बाद ईशान किशन की कुछ तस्वीरें आई सामने।
*इस दौरान सबसे पहले ईशान से मिली मुंबई इंडियंस की मालिकन नीता अंबानी।
*जहां नीता अंबानी ने ईशान के गाल पर हाथ रख मां की तरह जताया प्यार।
*साथ ही मैच के बाद हार्दिक पांड्या से काफी देर तक कुछ गंभीर बात करते दिखे ईशान।
*तो बुमराह के साथ भी मस्ती-मजाक की इस खिलाड़ी ने, देखने लायक था वो नजारा।
मैच के बाद ईशान किशन की ये तस्वीरें हुई सुपर वायरल
एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर भी
View this post on Instagram
टीम इंडिया खेले काफी समय हो गया है ईशान किशन को
भले ही IPL में ईशान किशन को करोड़ों की रकम मिल रही है, लेकिन इस खिलाड़ी को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है। जहां ईशान ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था, साथ ही वो बीच दौरे से टीम इंडिया का छोड़ कर आ गए थे। उसी के बाद से सारा विवाद शुरू हो गया था, जिसके बाद उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई थी और साथ ही उनके हाथ से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी निकल गया था BCCI का। अब देखना होगा की इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में कब वापसी होती है।