
अर्शदीप सिंह काफी समय से पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा हैं, साथ ही शानदार प्रदर्शन के बदौलत वो टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज भी बन गए हैं। वहीं अब इस खिलाड़ी का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें अर्शदीप ने एक मजेदार खुलासा किया है और बताया है कि उनके परिवार से क्रिकेट का ज्ञान मिलता है।
अर्शदीप सिंह की मम्मी देती है उनको क्रिकेट का ज्ञान
पंजाब किंग्स के इंस्टा पर अर्शदीप सिंह के इंटरव्यू की एक क्लिप शेयर की गई है, जिसमें गेंदबाज ने मजेदार खुलासा किया है। अर्शदीप ने कहा कि- पहले मम्मी क्रिकेट देखती नहीं थी और उनको इतना पता नहीं था, लेकिन अब कोई मेरे खिलाफ छक्का मार देता है तो मम्मी कॉल पर बोलती है बेटा तूने Wide Yorker नहीं डाली। तो मम्मी को अब Yorker और Wide Yorker का पता है, वहीं मेरे पापा पहले भी खेलते थे और अभी भी क्रिकेट खेलते हैं तो पापा के साथ कॉम्पिटिशन बना रहता है। आगे अर्शदीप ने बताया कि- पहले बहन क्रिकेट कोचिंग नहीं देती थी, लेकिन अब वो भी कोचिंग देनी लगी है।
इस वीडियो में मजेदार खुलासा किया अर्शदीप सिंह ने
View this post on Instagram
कैसा रहा है अभी तक पंजाब टीम का प्रदर्शन?
*IPL 2025 में पंजाब किंग्स टीम ने अभी तक काफी शानदार क्रिकेट खेला है।
*पंजाब टीम ने अभी तक 6 मैचों में से 4 जीते हैं और सिर्फ दो मैच ही हारे हैं।
*जिसके बाद अंक तालिका पर 8 अंकों के साथ में पंजाब टीम चौथे स्थान पर है।
*वहीं अब पंजाब टीम अपना अगला मैच 18 अप्रैल को RCB के खिलाफ खेलेगी।
अर्शदीप सिंह की टीम ने हाल ही में रचा था इतिहास
जी हां, हाल ही में अर्शदीप सिंह की टीम यानी की पंजाब किंग्स ने इतिहास रचा था, जहां इस टीम ने IPL इतिहास का सबसे कम स्कोर डिफेंड किया था। KKR के खिलाफ पंजाब टीम ने सिर्फ 111 रन बनाए थे, जिसके बाद श्रेयस की सेना ने इस स्कोर को भी डिफेंड कर लिया था और KKR को 95 पर ऑल आउट कर दिया था।
गेंदबाज ने कुछ ऐसे किया था KKR को Troll
View this post on Instagram