आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली, जानें टाॅप-5 खिलाड़ियों के बारे में

अप्रैल 20, 2025

Spread the love
Virat Kohli (Image Credit- Twitter X)

अनुभवी भारतीय और राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जारी आईपीएल 2025 में एक खास क्रिकेट रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है। बता दें कि कोहली ने मुकाबले में जैसे ही 50 रनों के आंकड़े को छुआ, तो उन्होंने एक खास रिकाॅर्ड को अपने नाम कर लिया है।

बता दें कि इसके साथ ही कोहली अब आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। कोहली ने आईपीएल इतिहास में कुल 67 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। खैर, मुकाबले में उन्होंने 54 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 73* रनों की मैच विनिंग पारी खेली।

साथ ही यह चेज मास्टर कहे जाने वाले विराट कोहली का आईपीएल में कुल 59वां अर्धशतक था, और वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। खैर, आइए जानते हैं आईपीएल में इतिहास में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बाकी खिलाड़ियों के बारे में

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले टाॅप पांच खिलाड़ी

1. विराट कोहली – 67 बार (252 पारियों में)

2. डेविड वाॅर्नर – 66 बार (184 पारियों में)

3. शिखर धवन – 53 बार (221 पारियों में)

4. रोहित शर्मा – 45  बार (258 पारियों में)

5. केएल राहुल – 43 बार (129 पारियों में)

आरसीबी ने पंजाब किंग्स से लिया बदला

दूसरी ओर, पंजाब किंग्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रनों का लक्ष्य पंजाब ने आरसीबी के सामने जीत के लिए रखा। इसके बाद जब बेंगलुरू पंजाब से मिले इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने इस टारगेट को 18.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

साथ ही उसने पंजाब किंग्स से 18 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मिली 5 विकेट से हार का बदला भी ले लिया है। मैच जीतने के बाद कोहली आक्रामक सेलेब्रेशन करते हुए नजर आए थे।

MCW Sports Subscribe
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है