आखिरी सांस ले रहा है Mayank Agarwal का IPL करियर, 2024 सीजन के लिए जारी है कड़ी तैयारी

मार्च 20, 2024

No tags for this post.
Spread the love
Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)

IPL में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो करोड़ों की रकम में बिकने के बाद भी फेल रहे हैं, जिसमें से एक नाम Mayank Agarwal का है। जहां IPL में वो कई टीमों का हिस्सा रहे और उनपर टीमों ने करोड़ों की रकम भी लगाई। लेकिन अग्रवाल उस राशि के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और इस साल का सीजन इस खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहने वाले है।

फ्लॉप रहे थे Mayank Agarwal IPL 2023 में

इस वक्त Mayank Agarwal IPL में SRH टीम का हिस्सा हैं, इस टीम से पहले वो पंजाब टीम का हिस्सा थे और पंजाब की उन्होंने कप्तानी भी की थी। इस बीच IPL 2023 के दौरान अग्रवाल का प्रदर्शन हर एक मैच में फ्लॉप रहा था और वो टीम के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए थे। IPL 2023 के दौरान इस बल्लेबाज ने 10 मैच खेले थे और इन 10 मैचों में सिर्फ 210 रन बनाए थे। वहीं इस बल्लेबाज को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, मयंक ने टीम इंडिया से अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2022 में लंका टीम के खिलाफ खेला था और वो फिर वो हमेशा के लिए टीम से ड्रॉप हो गए।

Mayank Agarwal की ये मेहनत क्या काम आएगी इस सीजन?

*IPL करीब आते ही Mayank Agarwal हुए इंस्टाग्राम पर एक्टिव।

*इसी कड़ी में अग्रवाल अपने नए वीडियो में वर्क आउट करते हुए दिखे।

*GYM में काफी मेहनत करता है ये बल्लेबाज, आए दिन आते हैं वीडियो।

*मयंक के लिए करियर के लिहाज से काफी ज्यादा अहम रहने वाला IPL 2024

ये वीडियो शेयर किया है इंस्टा रील पर बल्लेबाज Mayank Agarwal ने

View this post on Instagram

A post shared by Mayank Agarwal (@mayankagarawal)

SRH के नए कप्तान की नई जर्सी में तस्वीर भी देख लो आप

View this post on Instagram

A post shared by SunRisers Hyderabad (@sunrisershyd)

कुछ इस प्रकार होगी SRH टीम IPL 2024 के लिए

पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, मार्को जानसन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नितीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रैविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8