तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो रोहित शर्मा के काफी करीब है। बुमराह ने IPL से लेकर टीम इंडिया तक कई मैच हिटमैन की कप्तानी में खेले हैं, ऐसे में ये खिलाड़ी आज भी रोहित को अपना कप्तान मानता है और उनके साथ ही ज्यादा से ज्यादा रहना पसंद करता है।
हार्दिक को कप्तान बनता देख खुश नहीं थे जसप्रीत बुमराह
जब अचानक से MI टीम ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया था, तो फैन्स के साथ-साथ MI टीम के खिलाड़ियों का दिल भी टूट गया था। जिसके बाद जसप्रीत बुमराह ने कई सारी इंस्टा स्टोरी लगाई थी, जो तंज भरी थी और इसे पांड्या के कप्तान बनने से जोड़कर देखा गया था। जानकारों की माने तो रोहित के बात बुमराह टीम की कप्तानी के प्रबल दावेदार थे, लेकिन फिर टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी को हैरान कर दिया। अब देखना अहम होगा की पांड्या की कप्तानी में 5 बार खिताब जीतने वाली MI टीम का प्रदर्शन IPL 2024 में कैसा रहता है।
जसप्रीत बुमराह की नजरों में आज भी कप्तान रोहित शर्मा हैं
*MI टीम पहले मैच के लिए अहमदाबाद में कर रही है कड़ा अभ्यास।
*इस बीच टीम के सोशल मीडिया पर बुमराह और रोहित का वीडियो हुआ पोस्ट।
*वीडियो में रोहित के साथ जसप्रीत बुमराह कैच प्रैक्टिस करते हुए आ रहे थे नजर।
*इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच गजब का था तालमेल, पकड़े सभी कैच।
रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह साथ में अभ्यास करते हुए
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
अपनी पुरानी टीम से मिले MI के कप्तान हार्दिक पांड्या
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
IPL 2024 के लिए MI टीम कुछ इस प्रकार रहने वाली है
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रीत बुमराह, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, दिलशान मदुशंका, क्वेवना मफाका, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमनधीर सिंह, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा