इधर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ, उधर पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने बना दिया गजब का Meme

अप्रैल 27, 2025

No tags for this post.
Spread the love
Priyansh Arya And Harpreet Brar (Image Credit- Instagram)

पंजाब किंग्स ने IPL 2025 में अभी तक गजब का खेल दिखाया है, वहीं श्रेयस अय्यर की सेना का सामना हाल ही में KKR से हुआ था। लेकिन बारिश के कारण ये मैच पूरा नहीं हो पाया और इसे रद्द करना पड़ा। दूसरी ओर पंजाब टीम के सोशल मीडिया पर एक काफी फनी वीडियो शेयर किया गया है।

क्या था उस रद्द मैच का स्कोर कार्ड?

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 201 रन बनाए। टीम की तरफ से प्रभसिमरन सिंह ने 83 रन की विस्फोटक पारी खेली थी, दूसरी ओर युवा खिलाड़ी प्रियांश आर्य ने भी दमदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद पर 8 चौके और चार छक्कों की मदद से 69 रन की तूफानी पारी खेली थी। जिसके बाद KKR टीम ने बल्लेबाजी में 7 रन बनाए और बारिश आ गई, फिर मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमोंं को एक-एक अंक दिया गया।

पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने खुद ही बना दिया MEME

*KKR के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया पर आया एक वीडियो।

*Harpreet Brar और Priyansh Arya ने वीडियो में पुराने Meme को मैच रद्द होने से जोड़ा।

*इस दौरान वीडियो में बल्लेबाज Priyansh ने सबसे पहले बोला- एक अंक पानी में गया।

*जिसके बाद उनके साथ बैठे Harpreet Brar ने कहा- अब अगला मैच Chepauk में ।

पंजाब किंग्स ने शेयर किया था ये वीडियो

View this post on Instagram

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

युवा बल्लेबाज ने कमाल का खेल दिखाया था

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

वैभव अरोड़ा ने इस मैच के बाद दिया बयान

तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने कहा है कि उनकी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और सभी लोग चाहते हैं कि वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करें। ‌वैभव अरोड़ा का मानना है कि अगर टीम छोटा अंतर से भी जीतती है तो भी वह टॉप 4 में अपनी जगह बना सकती है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात की जाए तो टीम ने अभी तक 9 मैच में सिर्फ तीन में जीत दर्ज की है जबकि 5 मैच वह हार चुके हैं और एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है। कोलकाता नाइट राइडर्स के 7 अंक हैं और वह आईपीएल 2025 की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।

MCW Sports Subscribe
MCW ने बांग्ला टाइगर्स की मिसिसॉगा साझेदारी के साथ क्रिकेट परिदृश्य में धूम मचाई
MCW और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न: गोल्ड मीट ऑरेंज, डील पक्की
बुंडेसलिगा इंटरनेशनल एशिया में मेगा कैसीनो वर्ल्ड के साथ एक रीजनल साझेदारी पर सहमत है
मेगा कैसीनो वर्ल्ड ने एनरिक नॉर्टजे को अपना नया ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है
MCW Sports Joins Gladiators’ Family as Platinum Sponsor for PSL8