
हाल के समय में अभिषेक नायर ने काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी, जिसका कारण था उनपर गिरी गाज। जहां उनको BCCI ने टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच के पद से हटाया था, ऐसे में अब नायर को लेकर फिर से एक बड़ी खबर आई है और इस खबर को पढ़ने के बाद आप काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे।
अचानक क्यों छुट्टी हुई अभिषेक नायर की?
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया पिछले कुछ समय में संघर्ष करती हुई नजर आई है, जहां पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारी थी। उसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी हार गई थी, ऐसे में बताया जा रहा है कि भारतीय के BGT के प्रदर्शन को देखते हुए अभिषेक नायर की छुट्टी की गई है।
गजब! बीच सीजन में हो गई अभिषेक नायर की KKR टीम में एंट्री
*बीच IPL सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स टीम ने किया एक काफी बड़ा ऐलान।
*जहां एक बार फिर से कोलकाता टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ गए हैं अभिषेक नायर।
*नायर की तस्वीर शेयर कर KKR ने लिखा-घर वापसी पर आपका स्वागत है, अभिषेक नायर।
*इससे पहले भी वो काफी समय तक कोलकाता टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रह चुके हैं।
अभिषेक नायर के लिए KKR का इंस्टा पोस्ट
View this post on Instagram
कैसा चल रहा है KKR टीम का प्रदर्शन इस सीजन?
साल 2024 में कोलकाता टीम ने IPL का खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस सीजन ये टीम दमदार प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। IPL 2025 में KKR टीम ने अभी तक कुल 7 मैच खेले है, जिसमें से ये टीम 3 मैच जीती है और 4 मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब देखना होगा क्या यहां से कोलकाता टीम कमबैक कर पाती है या नहीं, वैसे इस टीम का अगला मैच 21 अप्रैल को होगा। इस मैच में कोलकाता टीम का सामना गुजरात से होगा और ये मैच KKR टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी।
अगले मैच की तैयारियों में लगा है युवा खिलाड़ी
View this post on Instagram